Hindi project work - by sana rajar

35,621 views 20 slides Jun 20, 2016
Slide 1
Slide 1 of 20
Slide 1
1
Slide 2
2
Slide 3
3
Slide 4
4
Slide 5
5
Slide 6
6
Slide 7
7
Slide 8
8
Slide 9
9
Slide 10
10
Slide 11
11
Slide 12
12
Slide 13
13
Slide 14
14
Slide 15
15
Slide 16
16
Slide 17
17
Slide 18
18
Slide 19
19
Slide 20
20

About This Presentation

It is a school project on shrimati lata mangeshkar. Hope you all like it.


Slide Content

हिंदी परियोजना कार्य द्वारा - सना राजर कक्षा - ११ 'स‘ क्रमांक - २७ Please click on the video to play

लता मंगेशकर भारत की गायिका (video clip)

यह हमारा सौभाग्य है की हम लता मंगेशकर जी जो आज भी हिंदुस्तान की जनता के दिलो में बसी हुई है उनके बारे में आज हम बात करने जा रहे है।

(video clip)

लता मंगेशकर का जन्म २८ सितम्बर १९२९, में इंदौर में हुआ। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर खुद भी एक प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे। लता का गायकी से रूह भरु बहुत ही छोटी उम्र में हो गया था। परिचय

उगल गायकी (video clip)

लता के लिए लोगो का प्यार (video clip)

(video clip)

लता मंगेशकर हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे अच्छे गायको में से एक है। वह दुनिया में सबसे अधिक दर्ज़ की गयी कलाकार के रूप में गुइनेस्स बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सूचीबद्ध है यह अनुमान लगाया गया है की उन्होंने ३०००० से अधिक एकल, उगल और कोरस समर्थिक गीत २० अलग अलग भाषा में १९४८ से १९८७ तक में गाये है।

लता की देशभक्ति ( video clip )

लता की जिंदगी का इतिहास बहुत ही आकर्षक है। लता मंगेशकर बहुत छोटी थी जब उनके पिता का निधन हो गया था। इस कारण से पुरे परिवार का बोझ उनपर आ गया। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति की देखभाल करने के लिए लता ने आठ फिल्मो में काम किया। उन्होंने पार्श्व गायक के रूप में शुरू किया और उनकी पहली फिल्म मराठी थी जिसका नाम था किती हसाल।

दुर्भाग्य से गाना बाहर सम्पादित किया गया था। उनका पहला पार्श्व (आप के सेवा में) फिल्म के लिए था। लेकिन उनको वह ध्यान नही मिला जिसकी अपेक्षा की जा रही थी। उस वक्त में फिल्म उद्योग भरी और कर्कश आवाज से प्रभावित था। जैसे नूर जहान, शमशाद बेगम और जोहरबाई अम्बलेवाली.

लता मंगेशकर के कुछ प्रसिद्ध गाने।

(video clip)

लता और ए आर रेहमान । (video clip)

सचिन तेंदुलकर को लता का उपहार । (video clip)

(video clip)

शहीद फिल्म की श्रवण के वक्त उनको यह कहकर अस्वीकार किया की उनकी आवाज बहुत पतली है। लेकिन जब गुलाम हैदर ने उनकी काबिलियत को देखा तो उन्होंने लता जी को मज़बूर फिल्म में गाने का मौका दिया। और इस फिल्म को करने के बाद उनको और भी कई अवसर मिले। गाने का नाम था दिल मेरा तोडा, उन्होंने बरसात, अंदाज़, दुलारी और महल जैसी फिल्मो में गया और उन्हें लोगो का ध्यान भी मिला।

उनकी सफलता और समर्पण ने उन्हें हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक बना दिया। उनकी आवाज़ ने सबको इतना सम्मोहित कर दिया की हर संगीत निर्देशक उनके साथ काम करना चाहतें थे।

धन्यवाद ! द्वारा - सना राजर
Tags