Personal Computer MCQ in Hindi. PC Related objective type multiple choice Questions and Answers PDF for all competitive Exams like IBPS, SBI Bank PO, Clerk, SSC, Railway and other Exam Preparation.
Size: 876.67 KB
Language: none
Added: Nov 22, 2024
Slides: 5 pages
Slide Content
Personal Computer MCQ (सभी प्रतियोगीिा परीक्षाओं के तिए)
1. प्प्रिंटर को तसस्टम यूतिट के साथ जोड़िे के तिए प्रयोग ककया जािा है –
a) USB Port
b) Parallel Port
c) Serial Port
d) Network Port
Ans. B
2. किंप्यूटर में पावर सप्िाई तसस्टम में प्रयुक्त SMPS का अथथ है –
a) Switch mode power supply
b) Service Mode power supply
c) Sure module power supply
d) secure module power supply
Ans. A
3. तवशेष प्रकार के सिंगीि उपकरणों को साउिंड काडों से कौि-सा पोटथ जोड़िा है ?
a) BUS
b) CPU
c) USB
d) MIDI
Ans. D
4. किंप्यूटर में अिवरि तवद्युि् आपूर्िथ का सिंतक्षप्त रूप क्या है ?
a) Inverter
b) Generator
c) UPS
d) Stabliser
Ans. C
5. किंप्यूटर में CD को रि करािे के तिए ककसका प्रयोग करिा पड़िा है ?
a) FD ड्राइव
b) CD ड्राइव
c) तिप ड्राइव
d) पेि ड्राइव
उत्तर – b
6. सूचिाएिं एक यूतिट से दूसरी यूतिट िक िे जािे व उन्हें वापस िािे का काम कौि करिा है ?
a) डाटा बस
b) तसस्टम
c) कण्ट्रोि बस
d) एड्रेस बस
उत्तर – a
7. किंप्यूटर का कौिसा भाग इिफामेशि स्टोर करिे में मदद करिा है ?
a) तडस्क ड्राइव
b) key बोडथ
c) मॉतिटर
d) प्प्रिंटर
उत्तर – a
8. किंप्यूटर में तडस्क कहााँ डािी जािी है ?
a) मॉडेम में
b) हाडथ ड्राइव में
c) CPU में
d) तडस्क ड्राइव में
उिर – d
9. ___ सम्पूणथ किंप्यूटर प्रणािी के तिए सिंप्रेषण तियिंत्रण करिा है
a) अिंकगतणि-िार्कथक यूतिट
b) सेमी किंडक्टर
c) मदरबोडथ
d) प्रोसेसर
उत्तर – c
10. ____ किंप्यूटर प्रणािी के तिए तवस्िारण क्षमिा प्रदाि करिे है
a) सॉकेट्स
b) स्िॉट्स
c) बाइट
d) बेज
उत्तर – b
11. ___ तडस्क को पढिे के तिए प्रयोग में आिे वािा हाडथवेयर है
a) फ्िोपी तडस्क
b) हाडथवेयर
c) सॉफ्टवेर
d) तडस्क ड्राइव
उत्तर – d
12. ____ एक बॉक्स है तजसमे किंप्यूटर तसस्टम के सवाथतिक महत्वपूणथ भाग होिे है
a) सॉफ्टवेर
b) हाडथवेयर
c) इिपुट तडवाइस
d) तसस्टम यूतिट
उत्तर – d
13.___ हाडथ ड्राइव तसस्टम यूतिट में परमािेंटिी िोकेटेड होिे है और ये तिकाििे के तिए तडजाईि िहीं ककये गये होिे है, जब
िक की उन्हें ररपेयर या ररप्िेस करिे की जरूरि ि हो |
a) static
b) इिंटरिि
c) एक्सटिथि
d) ररबूट
उत्तर – b
14. इिेक्रॉतिक कॉम्पोिेन्ट वािे तथि प्िेट या बोडथ को ____ कहिे है
a) हाडथ तडस्क
b) स्कैिर
c) RAM
d) सर्कथट बोडथ
उत्तर – d
15. तिम्न में से कौि-सा तसस्टम यूतिट का भाग है ?
a) मॉतिटर
b) CPU
c) CD-ROM
d) फ्िोपी तडस्क
उत्तर – b
16. मदरबोडथ क्या है ?
a) किंप्यूटर के ऑि करिे पर एक्सेस ककया जािे वािा पहिा तचप
b) सर्कथट बोडथ तजसमे पेररफेरि तडवाइस होिी है
c) वही जो CPU तचप है
d) सर्कथट बोडथ तजिमे प्रोसेसर और अन्य तचप होिी है
उत्तर – d
17. कम्पुटर तसस्टम की घडी क्या है ?
a) एक सॉफ्टवेयर है जो टास्क बार पर समय कदखािी है और पररवर्िथि िहीं की जा सकिी
b) एक टाइप्मिंग तडवाइस है जो किंप्यूटर में सभी इिंस्रक्शि इिपुट को प्रोसेस करिी है
c) एक टाइप्मिंग तडवाइस है जो किंप्यूटर के ओपरेशिो को प्सिंकोिाइज करिे के तिए इिेतक्रकि पल्स पैदा करिी है
d) एक तडवाइस है जो किंप्यूटर तसस्टम में सबसे िई और सबसे आिुतिक है
उिर – c
18. तिम्न में से कौिसा CPU का भाग िहीं है ?
a) ALU b) तप्रफेच यूतिट
c) तडकोड यूतिट d) RAM
उत्तर – d
19. मदरबोडथ में क्या रहिा है जो मदरबोडथ पर CPU को दुसरे पुजों से जोड़िा है ?
a) इिपुट यूतिट
b) तसस्टम बस
c) ALU
d) प्राइमरी मेमोरी
उत्तर – b
20. किंप्यूटर के तिि मुख्या घटक कौि-से है ?
a) रैम, इिपुट/आउटपुट तडवाइस, सेंरि प्रोसेप्सिंग यूतिट
b) टेप, फ्िोपी तडस्क, मॉतिटर
c) सेंरि प्रोसेप्सिंग यूतिट, फ्िोपी तडस्क, मॉतिटर
d) सेंरि प्रोसेप्सिंग यूतिट, मॉतिटर, प्प्रिंटर
उत्तर – a
21. किंप्यूटर का मुख्य पटि कहिािा है –
a) फादर बोडथ
b) मदर बोडथ
c) key बोडथ
d) इिमे से कोई िहीं
उत्तर – b
22. पसथिि किंप्यूटर के तवकास का श्रेय जािा है –
a) IBM को
b) एचसीएि को
c) DEC को
d) HP को
उत्तर – a
23. ____CPU के तिए सामान्य गतणि परफोमथ करिा है
a) ALU
b) DIMM
c) BUS
d) Register
Ans. A
1. तसस्टम यूतिट में ररसेट बटि का प्रयोग ककया जािा है –
a) किंप्यूटर को बिंद करिे के तिए
b) किंप्यूटर को चािू करिे के तिए
c) किंप्यूटर की सप्िाई को बिंद ककये तबिा पुि: चािू करिे के तिए
d) इिमे से कोई िहीं
2. Pen drive को किंप्यूटर से जोड़िे के तिए प्रयोग होिा है –
a) USB Port b) Parallel Port c) Serial Port d) Network Port
3. किंप्यूटर के USB पोटथ से ककसे िहीं जोड़ा जा सकिा है –
a) माउस b) प्प्रिंटर c) पेि ड्राइव d) हाडथ तडस्क
4. तिम्नािंककि में से कौि सा भाग किंप्यूटर की मदर बोडथ से सम्बन्ि रखिा है ?
a) हाडथ तडस्क b) VDU c) माइक्रोप्रोसेसर d) मॉडेम
5. IBM का अथथ है –
a) Indian business machine b) International Business Machine
c) International Banking machine d) international business model
6. वह युतक्त तजसके द्वारा आिंकड़ों को टेिीफोि के माध्यम से बाइिरी तसग्निों की सहायिा से भेजा जािा है, कहिािा है
a) मॉडेम b) मॉतिटर c) माउस d) ओसीआर
7. यूपीएस का कायथ है –
a) किंप्यूटर की बैटरी को चाजथ करिा
b) किंप्यूटर को असुरक्षा से बचािा
c) किंप्यूटर को तिबाथि तवद्युि् आपूर्िथ सुतितिि करिा
d) इिमे से कोई िहीं
8. मदरबोडथ के कॉम्पोिेन्ट के तबच इिफामेशि ____ के माध्यम से रेवि करिी है
a) फ्िेश मेमोरी b) CMOS c) बेज d) बसेज (BUS)
9. एक्सेसरीज तजस स्थाि पर तसस्टम यूतिट से जुड़िे है उसे क्या कहिे है ?
a) पोटथ b) ररिंग c) बस d) येश
10. PC का पूरा िाम क्या है ?
a) पसथिि कम्पुटर b) प्राइवेट किंप्यूटर c) पतलिक किंप्यूटर d) a िथा b दोिों
Click here for Answers
Computer Best MCQ Book in Just Rs.29/- [7000+ Question in English]
https://bharatskills.in/best-computer-mcq-book-for-competitive-exams/
Computer Best MCQ Book in Just Rs.25/- (2100+ Question in Hindi)
https://bharatskills.in/computer-mcq-book-in-hindi-pdf/