Computer Software vs hardware

VivekPrajapati60 2,188 views 12 slides Jun 06, 2020
Slide 1
Slide 1 of 12
Slide 1
1
Slide 2
2
Slide 3
3
Slide 4
4
Slide 5
5
Slide 6
6
Slide 7
7
Slide 8
8
Slide 9
9
Slide 10
10
Slide 11
11
Slide 12
12

About This Presentation

this presentation is related to computer software and hardware.


Slide Content

निर्देनिका

COMPUTER
Computer एक ऐसा Electronic Device है जो
User द्वारा Input ककये गए Data में प्रकिया
करके सूचनाओ को Result के रूप में प्रदान
करता हैं, अथाात् Computer एक Electronic
Machine है जो User द्वारा कदए गए कनदेशोों का
पालन करती हैं|

सॉफ्टवेयर वो चीज होती है कजसे हम देख तो सकते हैं
लेककन छू नहीों सकते जैसे कक कों प्यूटर प्रोग्राम्स आकद |
यकद आसान भाषा में समझाया जाये तो कों प्यूटर और
मोबाइल की स्क्रीन पे कदखने वाले सारे एप्लीके शन और
प्रोग्राम सॉफ्टवेयर कहलाते है |
Example:- Microsoft office, VLC media
player, Chrome browser, Adobe Photoshop

Type of
software
System
software
Application
software
Utility
software

हार्डवेयर क्या है :-
उर्दाहरण :-
कीबोर्ा, माउस, मॉकनटर, हार्ा कर्स्क, प्रोसेसर,
कै मरा, मेमोरी, ग्राकिक्स कार्ा, मदर बोर्ा, कै कबनेट
इत्याकद |
कों प्यूटर को चलाने के कलए जो जो उपकरण का प्रयोग
होता है कजन्हे हम छू सकते हैं और देख सकते हैं
हार्ावेयर कहलाते हैं | हम ककसी भी प्रकार के कों प्यूटर
और अन्य कसस्टम को कनदेश हार्ावेयर के द्वारा ही देते
हैं सबसे पहले, उसके बाद ही सॉफ्टवेयर अपना काया
शुरू करता है |

Component of Hardware
Input Output Processing Storage

Computer में ककसी भी
प्रकार के र्ाटा को feed
करना याकन की र्ाटा को
इोंटर करना इिपुट कहलाता
है |

वे उपकरण कजनके द्वारा
कोंप्यूटर से प्राप्त पररणामोों को
प्राप्त ककया जाता है आउटपुट
कर्वाइसेज कहलाते हैं |

प्रोसेसर(Processor) एक प्रकार की कचप होती
है जो कों प्यूटर मोबाइल लैपटॉप टैबलेट वगैरह
में लगी होती है। और यह सभी गैजेट्स का एक
प्रमुख अोंग होती है। यह हार्ावेयर और
सॉफ्टवेयर के बीच होने वाली गकतकवकधयोों को
समझता है। प्रोसेसर हमारे और कों प्यूटर के बीच
होने वाली हर गकतकवकध को समझता है |
इसीकलए प्रोसेसर(Processor) को CPU यानी
सेंटरल प्रोसेकसोंग यूकनट भी कहा जाता है। और
इसको कों प्यूटर या मोबाइल का कदमाग भी माना
जाता है।

यह एक तरह का हार्ावेयर होता
है जो की र्ाटा को स्टोर, पोटा और
लेने के काम मे आता है। यह
जानकारी को अस्थायी रूप से
और स्थायी रूप से रखने का काम
करता है।