बात बहुत पुरानी हैं। किसी गाँव में नाई उसकी पत्नी और एक बेटा रहते थे। नाई का बेटा अपनी माँ को बहुत प्यार करता था। कु�...
बात बहुत पुरानी हैं। किसी गाँव में नाई उसकी पत्नी और एक बेटा रहते थे। नाई का बेटा अपनी माँ को बहुत प्यार करता था। कुछ समय बाद किसी बीमारी के कारण उसकी माँ की मृत्यु हो जाती हैं। नाई कुछ दिन शोक में रहा, फिर उसने दूसरी शादी कर ली। नाई की दूसरी पत्नी उस बच्चे को अपना बच्चा नहीं मानती थी।
एक बार वह बच्चा द्वार पर बैठा था। उसे उसका पिता अपने पास बुलाकर पूंछता हैं। तुम अपनी नई माँ और पुरानी माँ में कुछ अंतर बताओ। लड़के ने बहुत धीरे स्वर में कहा- “मेरी पुरानी माँ झूठी थी, और नई माँ सच बोलती हैं।” बच्चे की बातों को सुनकर नाई को ताज्जुब हुआ। वह कहने लगा “जिसने तुझे जन्म दिया पाल-पोष कर इतना बड़ा किया उसी को तू आज झूठी बोल रहा हैं। आज जो ये नई-नई तुम्हारी माँ आई हैं, वह तुझे सच्ची लग रही हैं।
लड़का फिर बोला- “मेरी पुरानी माँ हमेशा कहती थी कि अगर तू पढ़ाई नहीं करेगा, अन्य लड़कों के साथ खेलेगा तो मैं तुझे खाना नहीं दूँगी” जबकि, मैं खूब खेलता और मस्ती करता था फिर भी, वह शाम को मुझे बैठाकर अपने हाथों से खाना खिलाती थी। मेरी नई माँ कहती हैं अगर तू खेलने जाएगा मस्ती करेगा तो मैं तुझे खाना नहीं दूँगी। और आज सच यह हैं कि मैं तीन दिनों से भूखा हूँ।
नैतिक सीख:
जन्म देनी वाली माँ से बढ़कर इस दुनिया में कोई और नहीं हो सकता।
Size: 448.23 KB
Language: none
Added: Apr 19, 2025
Slides: 1 pages
Slide Content
झूठी म ाँकी कह नी
ब त बहुत पुर नी हैं। ककसी ग ाँव में न ई उसकी पत्नी और एक बेट रहते थे।
न ई क बेट अपनी म ाँ को बहुत प्य र करत थ । कु छ समय ब द ककसी
बीम री के क रण उसकी म ाँ की मृत्यु हो ज ती हैं। न ई कु छ ददन शोक में रह ,
किर उसने �सरी श दी कर ली। न ई की �सरी पत्नी उस बच्चे को अपन बच्च
नहीं म नती थी।
एक ब र वह बच्च द्व र पर बैठ थ । उसे उसक कपत अपने प स बुल कर
पूूंछत हैं। तुम अपनी नई म ाँ और पुर नी म ाँ में कु छ अूंतर बत ओ। लड़के ने
बहुत धीरे स्वर में कह - “मेरी पुर नी म ाँ झूठी थी, और नई म ाँ सच बोलती हैं।”
बच्चे की ब तों को सुनकर न ई को त ज्जुब हुआ। वह कहने लग “जजसने
तुझे जन्म ददय प ल-पोष कर इतन बड़ ककय उसी को तू आज झूठी बोल
रह हैं। आज जो ये नई-नई तुम्ह री म ाँ आई हैं, वह तुझे सच्ची लग रही हैं।
लड़क किर बोल - “मेरी पुर नी म ाँ हमेश कहती थी कक अगर तू पढ़ ई नहीं
करेग , अन्य लड़कों के स थ खेलेग तो मैं तुझे ख न नहीं �ाँगी” जबकक, मैं
खूब खेलत और मस्ती करत थ किर भी, वह श म को मुझे बैठ कर अपने
ह थों से ख न खखल ती थी। मेरी नई म ाँ कहती हैं अगर तू खेलने ज एग मस्ती
करेग तो मैं तुझे ख न नहीं �ाँगी। और आज सच यह हैं कक मैं तीन ददनों से
भूख हाँ।
जन्म देनी व ली म ाँ से बढ़कर इस �कनय में कोई और नहीं हो सकत ।
@kahanizone.com
@kahanizone.com