What is Search Engine In Hindi

1,408 views 9 slides May 12, 2017
Slide 1
Slide 1 of 9
Slide 1
1
Slide 2
2
Slide 3
3
Slide 4
4
Slide 5
5
Slide 6
6
Slide 7
7
Slide 8
8
Slide 9
9

About This Presentation

IT Khoj:
What is Search Engine In Hindi, Search Engine Kya Hai, Search Engine Kaise Kaam karta hai.
For more information visit: http://www.itkhoj.com


Slide Content

Search Engine क्या हैं?  सर्च इंजन वास्तव में कैसे काम करता हैं?

Search Engine क्या हैं? वेब सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर है, जो वर्ल्ड वाइड वेब पर किसी भी key word की खोज करता हैं और जीन वेब पेजेस में वे कीवर्ड होते हैं उनका रिजल्‍ट देता है| हर सर्च इंजन का सर्च करने का अलग तरीका होता हैं और हर एक का रिज़ल्ट उत्‍पन्‍न करने के लिए विभिन्न जटिल गणितीय सूत्र होता है |

सभी सर्च इंजन तीन बुनियादी टास्‍क करते है – वे वेब पेज के कंटेंट की खोज करते हैं, जिसे क्रॉलिंग कहा जाता हैं| वे इस डॉक्युमेंट्स को पढ़ते है और इनके वर्ड के आधार पर इंडेक्‍स बनाते है| वे युजर क्‍वेरी के आधार पर संबद्धीत पेजेस की एक लिस्‍ट बनाते हैं|

सभी सर्च इंजन तीन बुनियादी टास्‍क करते है – सर्च इंजन, वेबपेज पर टेक्‍स्‍ट, इमेज, वीडिओ, कीवर्ड और लिंकिंग आदी सभी को स्‍कैन करता है| लाखों वेबपेजेस पर इन्‍फार्मेशन को सर्च करने के लिए सर्च इंजन स्‍पेशल सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल करते हैं, जिन्‍हे रोबोट, स्‍पाइडर कहा जाता है| जब स्‍पाइडर लिस्‍ट बना रहा होता है तो इस प्रोसेस को क्रॉलिंग कहा जाता है| इसके बाद वे क्रॉल से डाटा को इकट्ठा करते है और इसे अपने डाटाबेस में डाल देते है और इस प्रोसेस को इंडेक्सिंग कहा जाता हैं| 

सभी सर्च इंजन तीन बुनियादी टास्‍क करते है – इंडेक्सिंग का उद्देश्य जानकारी को जितनी जल्दी संभव हो पाया जा सके होता हैं| जब आप सर्च इंजन में कोइ कीवर्ड एंटर करते हैं, तो सर्च इंजन, आप जिस वेबपेज को ढूंढ़ रहे हैं उसे पाने के लिए अरबों वेबपेजेस को सर्च करता है| क्योंकि टॉप सर्च इंजन अरबों वेबपेजेस को सर्च करता हैं, कई सर्च इंजन न केवल सिर्फ सर्च किए जाने वाले वेबपेजेस के रिजल्‍ट को दखाता हैं, बल्कि उन्‍हे उनके महत्व के आधार पर परिणाम प्रदर्शित भी करता हैं।

सर्च इंजन कैसे काम करता हैं? सर्च इंजन वेब को क्रॉल करने के लिए इसके स्पाइडर को बाहर भेजता है स्पाइडर साइटस् के टाइटल , किवर्ड , डिस्क्रिप्शन टैग्‍स , नेविगेशन के बारें में जानकारी इकठठा करता हैं और यह पता लगाता हैं की यह साइट किस बारें में हैं और इसें कहां पर रखना हैं। स्पाइडर अपने निष्कर्षों से यह सुनिश्चित करता हैं कि यह वेबसाइट सर्च इंजन में कहां पर होगी

सर्च इंजन के प्रकार – 1) Crawler-Based Search Engines: जैसा कि ऊपर एक्सप्लेन किया है, क्रॉलर बेस सर्च इंजन ऑटोमेटिक लिस्टिंग को कम्पाइल करते हैं| क्रॉलर बेस्ड सर्च इंजन गूगल, याहू और बिंग हैं| 2) Directories: डिरेक्टरी अपनी लिस्टिंग को कम्पाइल करने के लिए ह्यूमन एडिटर का उपयोग करता हैं और वेब साइट को डाटाबेस में विशिष्‍ट कैटेगरी में रखते हैं|

सर्च इंजन के प्रकार – 3) Hybrid Search Engines: हाइब्रिड सर्च इंजन क्रॉलर बेस्ड और डिरेक्टरी बेस्‍ड रिजल्‍ट दोनो के कॉंबिनेशन का इस्‍तेमाल करता है| अधिक से अधिक सर्च इंजन इन दिनों हाइब्रिड सर्च इंजन बनते जा रहे हैं| याहू और गूगल हाइब्रिड सर्च इंजन हैं| 4) Meta Search Engines: मेटा सर्च इंजन अन्‍य सर्च इंजन के लिए क्‍वेरि को भेजता हैं और उनके प्राप्‍त रिजल्‍ट को कलेक्‍ट करता हैं और फिर उनको इकट्ठा करके इनकी एक बड़ी लिस्‍ट बनाता हैं.. Metacrawler , HotBot और Dogpile Metasearch मेटा सर्च इंजन हैं।

Slide Title Product A Feature 1 Feature 2 Feature 3 Product B Feature 1 Feature 2 Feature 3