Shayari - 1
सच कहता हूँ, अगर तुम्हें पाऊंगा,
तो रब की कसम, मैं जी जाऊंगा।
इश्क इस कदर है कि लम्हा गुजरता नहीं,
ज�...
10 Best Shayari Collection in hindi
Shayari - 1
सच कहता हूँ, अगर तुम्हें पाऊंगा,
तो रब की कसम, मैं जी जाऊंगा।
इश्क इस कदर है कि लम्हा गुजरता नहीं,
जो न मिला तो खबर नहीं, क्या कर जाऊंगा।
दर-दर की ठोकरें खाने पे मजबूर ना कर,
हमें तेरी चौखट के सिवा कुछ अच्छा नहीं लगता।
अब बस तू है, तेरे ना होने पे भी तू है,
ना जाने तुझे क्यों ये सच्चा नहीं लगता।
दिल-ए-मजबूर था पर रोया बहुत ये,
दुनिया सोती रही पर सोया नहीं ये।
ख़बर नहीं के इंतज़ार क्यों करता रहा,
क्या सुन के भी अलविदा अनसुना रहा।
उसने जाते-जाते बड़े प्यार से अलविदा कहा,
एक पल के लिए फिर से धोखा खाने वाले थे।
बस कहते-कहते रुक गए लब,
फिर से मोहब्बत जताने वाले थे।
इश्क की सवारी बड़ी ख़ूब होती है,
दिल भटकता है कब्रों में और आराम से महबूब सोती है।
इश्क एकतरफा हो तो बरकत बहुत है,
साहब, दो मिल जाते हैं तो इल्ज़ाम हो जाता है।
ना वादे, ना कसमें, ना इरादा किया,
हमें याद ही नहीं, इश्क इतना ज़्यादा किया।
कि खुद ही खुद की खुशी के ज़िम्मेदार थे हम,
तुझे पहरेदार रख के सब लुटा दिया हमने।
चल, तुझे एक बार और मौका देते हैं,
हमें काफी तजुर्बा है इश्क निभाने का।
कि मालूम है ठीक हमें, तू क्या करेगी,
कोई न देखा है माहौल लोगों के आने-जाने का।