संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं I
विशेषण के तीन भेद होते हैं :- गुणवाचक संख्यावाचक परिमाणवाचक
गुणवाचक विशेषण जिन शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम के गुण , दोष , रंग , रूप , आकार ,स्वभाव , दशा , स्वाद , अच्छाई , बुराई आदि विशेषता का पता चलाए , वह शब्द गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं।
उदाहरण हाथी साहसी जानवर है राम एक ईमानदार लड़का है आप पके आम खा सकते हैं दूध अच्छा नहीं है
संख्यावाचक विशेषण संख्या संबंधी विशेषता बताने वाला शब्द संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं।
उदाहरण मैदान में चार घोड़े दौड़ रहे हैं। मुझे मेरे पिताजी ने सौ रुपए दिये। रामू के पास दो सेब हैं। हमने पुस्तकालय से चार पुस्तकें ली।
परिमाणवाचक विशेषण माप -तौल संबंधी विशेषता बताने वाले शब्द परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं।
उदाहरण दाल मे थोड़ी घी दाल दो। मुझे पांच किलो चीनी चाहिए। मुझे मेरे माँ ने दो लीटर दूध लाने को कहा। रामू पूजा के प्रसाद के लिए एक दर्गन केले ले आओ।
तो आइये अभ्यास करें !
नीचे लिखे वाक्यों में विशेषण शब्द छाँटकर लिखो ;- पतंग ऊची उड़ रही हैं। ------------ सुंदर फूलों की माला बनाओ ------------- एक किलो चावल की खीर बनाओ -------- पूजा के लिए आठ केले लाने हैं ----------
नीचे लिखे विशेषण शब्दों के भेद दिए गए स्थान पर लिखें ;- शीला कमज़ोर लड़की है ---------------------- अमन ने चार रसगुल्ले खाए ------------------ थोड़ा पानी मुझे भी देना -------------------- नीरज ने लाल कोट पहना है ---------------------
उचित विशेषण शब्द लिखकर वाक्य पूरे करें ;- २ , लाल , मीठा , दो दर्जन पेड़ पर ---------- कबूतर बैठे हैं। मुझे ----------- गुलाब अच्छा लगता है। गन्ने का रस ---------- है। मीना ने ------------फल खरीदे हैं।
शाबाश बच्चों अब आपको विशेषण का भली भातिं ज्ञान हो गया है। धन्यवाद यह पीपीटी गौरी खंडूरी तथा आदिति द्वारा बनायी गयी है।