सामान्य शाब्दिक अर्थों की बात करें तो ऑडिट का अर्थ होता है अंकेक्षण|जिसे विस्तृत सन्दर्भों में समझे तो इसका अर्थ ह...
सामान्य शाब्दिक अर्थों की बात करें तो ऑडिट का अर्थ होता है अंकेक्षण|जिसे विस्तृत सन्दर्भों में समझे तो इसका अर्थ होगा अंकों का निरिक्षण|सामान्य शब्दों में कहें तो कंपनी के लेखा विभाग द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों का निरिक्षण|इन आंकड़ों में वस्तुतः कंपनी के आय व्यय का विवरण होता है|इन्ही आंकड़ों के आधार पर कंपनी के मुनाफे या घाटे का आकलन किया जाता है|आइये विस्तार समझते हैं ऑडिट एवं इससे संबंधित प्रक्रिया को|
Size: 227.07 KB
Language: none
Added: Mar 05, 2020
Slides: 5 pages
Slide Content
ऑडिट क्या है Audit meaning in hindi
ऑडिट क्या होता है? क्या आप जानते हैं कि ऑडिट क्या होता है? ऑडिट मतलब आपके वित्तीय लेखा-जोखे की जांच करना। दरअसल, ऑडिट उनका किया जाता है जो लोग बिजनेस करते हैं या अपना कोई काम करते हैं। ऑडिट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करता है। ऑडिट हर वित्तीय वर्ष यानी हर साल में एक बार तो किया ही जाता है। यह आपकी ओर से खुद भी हो सकता है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भी ऑडिट करने के लिए कभी भी पूछा जा सकता है। ऑडिट चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर से किया जाता है। |
टैक्सेबल इनकम के लिए क्वॉलिफाइड चार्टर्ड एकाउंटेंट की ओर से आय और खर्च का ब्योरा देखा जाता है। उसका मकसद यह अध्ययन करने का होता है कि बिजनेसमैन ने अपने आय और खर्च नियमों के अनुसार ही करें हैं या नहीं। अगर ऐसा नहीं होता है तो जल्द ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई भी हो सकती है।
ऑडिट कैसे करते है ऑडिट में पुरे साल का बयौरा किआ जाता है ऑडिट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करता है यह हर वितीय वर्ष यानि एक साल में एक बार तो किया ही जाता है यह आपकी और से खुद भी हो सकता है और इनकम tax डिपार्टमेंट कि और से भी पूछा जा सकता है ऑडिट चार्टेड अकाउंटेंट कि और से किया जाता है इसमें क्वालिफाइड चार्टेड अकाउंटेंट कि और से आय और खर्चो को देखा जाता है इसमें यही देखना होता है कि बिजनेसमैन ने अपने आय और खर्च नियमो के अनुसार ही किये है या नही अगर नियमो के मुताबिक नही होता है तो इनकम tax डिपार्टमेंट उनके खिलाफ कारवाही करता है
धन्यवाद हिंदी में ऑडिट क्या है के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए, कृपया arthgyani.in पर जाएं