दो दोस्त और भालू की कहानी हिन्दी में by Kahanizone
kahanizoneinfo
74 views
1 slides
Apr 30, 2025
Slide 1 of 1
1
About This Presentation
एक समय की बात हैं जंगल के रास्ते से दो दोस्त जा रहे थे। एक का नाम रामू था तथा दूसरे का नाम श्यामू था। दोनों जब बीच जंग�...
एक समय की बात हैं जंगल के रास्ते से दो दोस्त जा रहे थे। एक का नाम रामू था तथा दूसरे का नाम श्यामू था। दोनों जब बीच जंगल में पहुंचे। तो उन्होंने देखा कि सामने से एक भालू आ रहा हैं। रामू झट से एक पेड़ पर चढ़ गया। जबकि, श्यामू को पेड़ पर चढ़ना नहीं आता था। जिसके कारण वह पेड़ पर नहीं चढ़ा। उसने कहीं सुन हुआ था कि भालू मरे हुए व्यक्ति को नहीं खाता।
इसलिए वह उसी पेड़ के नीचे अपनी साँसे रोककर लेट गया। जब भालू आया तो उसके सिर और कान को चाटा, भालू ने सोचा कि यह इंसान मरा हुआ हैं। जिसकी वजह से वह आगे चला जाता हैं। वहीं पेड़ पर बैठा उसका दोस्त यह सब देख रहा था। भालू के जाने के बाद रामू पेड़ पर से नीचे उतरा और श्यामू से पूछा भालू ने आपके कान में क्या कहा?
श्यामू ने उसे जबाब देते हुए कहा- “ऐसे दोस्त का कभी साथ नहीं देना चाहिए जो की बुरे वक्त में साथ छोड़ दें। रामू लज्जित हो गया। वह श्यामू से दुबारा धोखा न देने के लिए वचन दिया।
नैतिक सीख:
हर परिस्थितियों में साथ देने वाला व्यक्ति ही सच्चा साथी होता हैं।
Size: 445.85 KB
Language: none
Added: Apr 30, 2025
Slides: 1 pages
Slide Content
दो दोस्त और भालूकी कहानी
एक समय की बात हैं जंगल के रास्ते से दो दोस्त जा रहे थे। एक का नाम रामू था
तथा �सरे का नाम श्यामू था। दोनों जब बीच जंगल में पहंचे। तो उन्होंने देखा कक
सामने से एक भालू आ रहा हैं। रामू झट से एक पेड़ पर चढ़ गया। जबकक, श्यामू को
पेड़ पर चढ़ना नहीं आता था। जजसके कारण वह पेड़ पर नहीं चढ़ा। उसने कहीं सुन
हआ था कक भालू मरे हए व्यक्ति को नहीं खाता।
इसक्तलए वह उसी पेड़ के नीचे अपनी सााँसे रोककर लेट गया। जब भालू आया तो
उसके क्तसर और कान को चाटा, भालू ने सोचा कक यह इंसान मरा हआ हैं। जजसकी
वजह से वह आगे चला जाता हैं। वहीं पेड़ पर बैठा उसका दोस्त यह सब देख रहा
था। भालू के जाने के बाद रामू पेड़ पर से नीचे उतरा और श्यामू से पूछा भालू ने
आपके कान में क्या कहा?
श्यामू ने उसे जबाब देते हए कहा- “ऐसे दोस्त का कभी साथ नहीं देना चाकहए जो
की बुरे वि में साथ छोड़ दें। रामू लज्जजत हो गया। वह श्यामू से �बारा धोखा न देने
के क्तलए वचन ददया।
हर पररज्स्थकतयों में साथ देने वाला व्यक्ति ही सच्चा साथी होता हैं।