कॉपीराइट Copyright

KumarKavi1 332 views 14 slides Sep 05, 2017
Slide 1
Slide 1 of 14
Slide 1
1
Slide 2
2
Slide 3
3
Slide 4
4
Slide 5
5
Slide 6
6
Slide 7
7
Slide 8
8
Slide 9
9
Slide 10
10
Slide 11
11
Slide 12
12
Slide 13
13
Slide 14
14

About This Presentation

Here You can know what is copyright in hindi.


Slide Content

कॉपीराइट क्या है ?  आप कॉपीराइट एक्ट पर प्रकाश डालिए

कॉपीराइट प्रतिलिप्यधिकार  या कॉपीराइट बौद्धिक संपदा का एक रूप है .

विभिन्न बौद्धिक संपदा साहित्यिक रचना नाट्य रचना संगीत रचना कलात्‍मक रचना चलचित्र रचना ध्‍वनि रिकार्डिंग ……. ……..

साहित्यिक रचना इसमें परम्परिक लेखन के साथ कम्‍प्‍यूटर कार्यक्रम, सारणियां, संकलन और कम्‍प्‍यूटर डाटाबेस शामिल हैं।

नाट्य रचना इसमें गायन, नृत्‍य रचना या किसी प्रदर्शन में मनोरंजन का कोई रूप, नाट्य प्रबंध या अभिनय जिसका रूप लिखित या किसी अन्‍य रूप में तय हो, शामिल हैं।

संगीत रचना इसमें संगीत रचनाएं शामिल हैं, ऐसी रचनाओं का ग्राफीय रूप शामिल है लेकिन इसमें संगीत के साथ गाए, बोले या अभिनीत किए जाने वाले शब्‍द या अंगविक्षेप शामिल नहीं हैं।

कलात्‍मक रचना कलात्‍मक रचना : चित्र, मूर्ति, आलेख , उत्‍कीर्णन, या फोटोग्राफ, भले ही उनमें कलात्‍मक गुण हों या न हों। इसमें स्‍थापत्‍य रचनाएं और कलात्‍मक कारीगरी की कोई अन्‍य रचनाएं भी शामिल हो सकती हैं

चलचित्र रचना इसका अर्थ है किसी ऐसी प्रक्रिया में जरिए, जिससे किसी भी तरह चलती-फिरती छवि निर्मित की जा सकती है, बनाए गए किसी माध्‍यम पर दृश्‍य रिकार्डिंग की कोई रचना।

ध्‍वनि रिकार्डिंग इसका अर्थ है ध्‍वनियों की रिकार्डिंग जिससे ध्‍वनियां निर्मित की जा सकती हैं, उस माध्‍यम पर ध्‍यान दिए बिना, जिससे ध्‍वनियां निर्मित की गई हो।

कॉपीराइट एक्ट कॉपीराइट और संबंधित व्‍यापक कानून है  कॉपीराइट अधिनियम, 1957   यदि आप कोई कहानी लिखें, या कोई गाना संगीत-बद्ध करें, या पेन्टिंग करे जो किसी चीज़ का वर्णन होगा |

उसमें आपका प्रतिलिप्यधिकार होगा| यदि उसे प्रकाशित करें तो कोई और उसे आपकी अनुमति के बिना प्रयोग नही कर सकता है|

कॉपीराइट एक्ट प्रशासित मानव संसाधन विकास मंत्रालय  में  उच्‍च शिक्षा विभाग   द्वारा अधिनियम में एक  कॉपीराइट बोर्ड  स्‍थापित किया गया है

कॉपीराइट बोर्ड के कार्य पंजीकरण कॉपीराइट के समनुदेशन , सार्वजनिक किए जाने से रोकी गई रचनाओं के संबंध में लाइसेंस प्रदान करने, अप्रकाशित भारतीय रचनाओं, अनुवादों का निर्माण और प्रकाशन से जुड़े विवादों का अधिनिर्णय करने का कार्य तथा