VIEW THIS PRESENTATION ABOUT CYBER CRIME & ITS PREVENTIONS IN SOCIAL WORLD [ EXPLAINED IN HINDI ]
Size: 1.39 MB
Language: none
Added: May 01, 2020
Slides: 9 pages
Slide Content
साइबर अपराध डा० निष्मा सिंह स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ
साईबर अपराध कंप्यूटर से कोई नीजी जानकारी को प्राप्त करना और उसका गलत इस्तमाल करना। किसी की भी निजी जानकारी कंप्यूटर से निकाल लेना या चोरी कर लेना भी साइबर अपराध है ।
साइबर अपराध के प्रकार स्पैम ईमेल हैकिंग साइबरफिशिंग वायरस फैलाना सॉफ्टवेयर पाइरेसी फर्जी बैंक कॉल सोशल नेटवर्किग साइटों पर अफवाह फैलाना साइबर बुलिंग
सूचना और प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत, किसी की गोपनीयता भंग करने के लिए कई धाराओं के तहत आढ़तियों और साइबर अपराधियों पर मामला दर्ज किया जा सकता है / धारा 67 धारा 66 ए धारा 66 बी : धारा 66 सी धारा 66 D धारा 66 ई धारा 66 एफ धारा 72 धारा 72 A धारा 441 धारा 354डी
क्या करें, क्या न करें सबसे पहले तो सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालने से बचें. उनका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. अगर फिर भी आप तस्वीरें डालना चाहते हैं तो अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें. सेटिंग्स ऐसे रखें कि आपकी फ़ोटो आपके दोस्त या आपसे जुड़े हुए लोग ही देख पाएं. अनजान लोग उन तक न पहुंचे. अगर साइबर हमलावर फ़िरौती मांगें तो ना दें
वहीं, ट्विटर के ऊपर बिल्कुल भी निजी तस्वीरें न डालें. यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं है, यह एक ट्विटिंग प्लेटफॉर्म है. ट्विटर पर ऐसी सेटिंग्स की जा सकती हैं कि आपकी अनुमति के बिना लोग आपको फॉलो न कर सकें. लेकिन, अमूमन लोग ऐसा करते नहीं हैं. सेटिंग्स को ज़्यादा निजी करके आपका अकाउंट ज़्यादा सुरक्षित रह सकता है.
अगर किसी ग़लत जगह पर या ऐसी जगह पर आपको नाम दिखाई देता है जिसकी अनुमति आपने नहीं दी है, तो उसे तुरंत हटाने के लिए कह सकते हैं . अपने नाम के बारे में गूगल पर हमेशा सर्च करते रहें ताकि आपको पता रहे कि आपका नाम कहां पर और किस-किस वेबसाइट पर आ रहा है. अनजान लोगों को फ़ेसबुक पर न जोड़ें. कई बार ऐसा करने से नुकसान भी हो सकता है. प्रोफेशनल लोगों को लिंकडइन पर जोड़ें, फ़ेसबुक पर उनके साथ न जुड़ें .
आप कई बार किसी का अकाउंट ब्लॉक कर देते हैं या उसकी रिपोर्ट कर देते हैं. इसके बाद ब्लॉक किया हुआ शख़्स आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता लेकिन ध्यान रखें कि वो दूसरे अकाउंट से आप तक पहुंच सकता है. ऐसे में किसी दूसरे अनजान प्रोफ़ाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकारने से पहले इस बात को दिमाग में रखें. अगर आप किसी समस्या में फंस भी जाते हैं तो घबराएं नहीं बल्कि पुलिस को इसकी जानकारी दें.