प्रकार : संबंध बोधक अव्यय निम्न 10 प्रकार के होते हैं – ( i ) काल वाचक : पहले, पीछे उपरान्त, आगे | ( ii) स्थानवाचक : सामने, भीतर, निकट, यहाँ | मेरे घर के सामने बगीचा है | ( iii) दिशावाचक : आसपास, ओर, पार, तरफ | जैसे – रेखा की ओर आँख उठाकर भी मत देखना | ( iv) समतावाचक : भाँति, समान, तुल्य, योग | ( v) साधनवाचक : द्वारा, सहारे, माध्यम | ( vi) विषयवाचक : विषय, भरोसे, बाबत, नाम | ( vii) विरुद्धवाचक : विपरीत, विरुद्ध, खिलाप, उलटे | ( viii) संग वाचक : साथ, संग, सहचर | ( ix) हेतु वाचक : सिवा, लिए, कारण, वास्ते | ( x) तुलनावाचक : अपेक्षा, आगे, सामने | पहले मुझसे पहले पिता ने भोजन कर लिया है | कालवाचक द्वारा राम के द्वारा रावण मारा गया | – साधनवाचक समान कृष्ण के समान कोई दूसरे देवता नहीं हैं | तुल्य आप तो देव तुल्य व्यक्ति हो |