वाक्य वाक्य- ऐसा सार्थक शब्द- समूह जो व्यवस्थित हो तथा पूरा आशय प्रकट कर सके वाक्य कहलाता है . उदा- राम ने धर्म की स्थप्ना की. रचना की द्रष्टि से वाक्य की तीन प्रकार होते है. १ सरल वाक्य २ संयुक्त वाक्य ३ मिश्र वाक्य
सरल वाक्य जिन वाक्यों में मुख्य क्रिया हो उन्हें सरल वाक्य कहते है. उदा- पानी बरस रहा है. बच्चे मैदान में खेलते है. संयुक्त वाक्य जहाँ दॊ य़ा दो से अधिक उपवाक्य किसी समुच्च्यबोधक अव्यय शब्द से जुडे होते है, वे संयुक्त वाक्य कहलाते है.
उदा- जल्दी चलिए अन्यथा बहुत देर हो जाएगी इधर अध्यापक पहुँचे और उधर छात्र एक - एक करके खिसकने लगे. और [तथा,एवं] से जुडे संयुक्त वाक्य रात हुए और तारे निकले बरसात हुई और हम भागने लगे
इसलिए [अतः] से जुडे संयुक्त वाक्य वह सोय़ा रहा, इसलिए गाडी न पकड सका मोहन बीमर है, इसलिए आ नही सका I परंतु [किंतु] से जुडे संयुक्त वाक्य सोमेश आया था, किंतु बिना बोले चला गया | उसने समझाय था परंतु मैं ने समझ सका
या से जुडे संयुक्त वाक्य तू पढ ले या टी वी देख ले मैं स्कूल जाऊँगा या शादी पर जाऊँगा नहीं तों, अन्यथा या वरना वाले संयुक्त वाक्य बरसात आ गई वरना मैं जीत जाता तूम मान जाओ अन्यथा पिटेगे
मिश्र वाक्य जिन वाक्य की रचना एक से अधिक एसे उपवाक्यों से हुई हो जिन मैं एक उपवाक्य प्रधान और अन्य गौण हो उन्हें मिश्र वाक्य कहते है उदा- श्यामलाल, जो गली मैं रहता हैं, मेर मित्र हैं हिरण ही एक ऐसा वन्य पशु हैं ,जो कुलाँचे भारत है
प्रशन उत्तर १ निम्नलिखित वाक्यों को सरल वाक्यों मैं बदलिए मैंने एक वाक्ति देखा ,जो बहुत लंबा था अध्यापिक वाहता हैं कि उनके शिष्य अच्छॆ बने २ निम्नलिखित वाक्यों को मिश्र वाक्यों मैं बदलिए मैंने एक मोटा-ताजा साँड देखा उसने नौकरीके लिए प्रार्थना -पत्र लिखा
निम्नलिखित वाक्यों मे से सरल वाक्यों और संयुक्त वाक्य छाँटिए उसे घर से निकलते ही बस मिल गई आप अंदर जाइए और बैठ जाइए मैंने सब्जीमंडी से केले तथा संतरे खरीदे तुम घर जाकर अपने ग्रह-कार्य और लिखन कार्य पुरा करो