ITI Stenographer Hindi Computer Question PDF Download for CTS Theory exam preparation. All these questions collected from Bharat skills Question Bank and steno previous year Question Papers
Size: 907.25 KB
Language: none
Added: Dec 15, 2024
Slides: 9 pages
Slide Content
ITI Steno Hindi Computer Questions Set-3 [50 MCQ]
Windows Operating System
1. सर्वप्रथम स्टाटव में कण्ट्रोल पैनल चुनने के बाद क्या चुना जाता है?
a) बैकग्राउंड b) मेनूबार c) डेस्कटॉप d) अपीयरेंस और थीम्स
उत्तर – d
2. ऑपरेटटंग ससस्टम ककतने प्रकार के होते है?
a) 4 b) 2 c) 6 d) 8
Ans. b
3. यूजर अकाउंट बनाने के सलए सर्वप्रथम कहााँ सक्लक करना होता है?
a) स्टाटव मेनू में कण्ट्रोल पैनल पर b) डेस्कटॉप पर स्टाटव बटन पर
c) सक्लक मेनेज स्टाटव अकाउंट पर d) किएट न्यू अकाउंट पर
उत्तर – b
4. माइिोसॉफ्ट वर्ंडो क्या है?
a) एप्लीकेशन सॉफ्टर्ेर
b) ऑपरेटटंग ससस्टम
c) र्डव प्रोसेवसंग
d) डाटाबेस ससस्टम
उत्तर – b
5. अकाउंट को कदया जाने र्ाला नाम सनम्न में से क्या कहलाता है?
a) पासर्डव
b) यूजर नेम
c) टाइम
d) यूजर ग्रुप
उत्तर – b
6. वर्ंडोज अकाउंट के ककतने प्रकार है?
a) 3 b) 2 c) 4 d) 5
Ans. a
7. कण्ट्रोल पैनल चुनने के पश्चात कौन सस स्िीन प्रदर्शवत होगी?
a) सेफली स्िीन b) कण्ट्रोल पैनल स्िीन
c) अकाउंट स्िीन d) सेर् स्िीन
उत्तर – b
Power Point & Office Manager/पॉर्र पॉइंट र् कायावलय प्रबंधक
1. PPT में फाइल कैसे जोड़ते है?
a) Insert > File > Browse
b) Insert > File > Save
c) Insert > file > Save as
d) Insert > File > Print
Ans. a
2. Power Point के View बार में ककतने Tabs है?
a) 6
b) 8
c) 4
d) 5
Ans. a
3. Hide & Show tab ककस बार का सहस्सा है?
a) Insert
b) Zoom
c) Title
d) View
Ans. d
4. PowerPoint में Slide sorter ककस मेनू में होता है?
a) Insert
b) View
c) File
d) Edit
Ans. b
5. आप कैसे PP में चाटव को रख सकते है?
a) Edit > chart
b) Insert > Picture > chart
c) Insert > chart
d) View > chart
Ans. b
6. PP में Shadow, Title, Text, Boxes का कलर बदलने की सुसर्धा देता है?
a) Colour Schemes
b) Drawing tools
c) Text tools
d) Background colour
Ans. a
7. स्लाइड प्रेजेंटेशन की ककसी स्लाइड की डुप्लीकेट फोटोकॉपी कैसे बनाई जाती है?
a) Ctrl + D
b) Insert > Duplicate
c) Edit > duplicate
d) A & B दोनों
उत्तर – d
8. PowerPoint में work area क्या है?
a) जहााँ पर डॉक्यूमेंट बनाया जाता है
b) जहााँ पर सेल्स बनाई जाती है
c) जहााँ पर चाटव बनाया जाता है
d) जहााँ पर स्लाइड बनाई जाती है
उत्तर – d
9. PowerPoint में Movies and sound ककस मेनू में है?
a) Insert menu b) Slide show
c) Tools d) View
Ans. a
10. PowerPoint की सर्शेषताएं कौन-सी है ?
a) Formula bar
b) Mailing
c) Macros
d) Different style chart & graphs
Ans. d
11. प्रबंधक का मुख्य कतवव्य व्यर्साय के _____ को पूरा करना है |
a) भंडार
b) लगान
c) कायव
d) लक्ष्य
उत्तर – d
12. Motion path क्या है ?
a) एक स्लाइड पर आइटम चलाने का तरीका
b) ग्राफ जोड़ना
c) चाटव जोड़ना
d) टेबल जोड़ना
उत्तर – a
13. यकद आप slide पर िम बदलना चाहते है, तो आप ककस view option का इस्तेमाल करेंगे?
a) Normal view b) Slide sorter view
c) Notes pase view d) Slide show view
Ans. b
14. एक प्रबंधक को ककस पथ पर चलना चासहए?
a) बुराई b) बेईमानी c) काला बाजारी d) नैसतकता
उत्तर – d
15. प्रबंधक को ककसका सनमावण करना चासहए?
a) गोदाम b) ऑकफस c) रणभूसम d) नीसतयााँ तथा सनयम
उत्तर – d
16. प्रबंधक को ककसका उसचत ढंग से प्रयोग करना चासहए?
a) स्टेशनरी
b) टेलीफोन
c) कंप्यूटर
d) सर्त्त/पैसा
उत्तर – d
17. Custom animation में कौन-से effect set कर सकते है?
a) Entrance effect
b) Emphasis effect
c) Exist effect & Motion paths
d) उपरोक्त सभी
उत्तर – d
Secretary and Internet/ससचर् र् इन्टरनेट
1. सनम्न में से कौन सा ससचर् का कायव है?
a) सडक्टेशन लेना b) PC पर टाइवपंग करना
c) डाक व्यर्स्था d) उपयुवक्त सभी
उत्तर – d
2. CPU में C का पूरा नाम क्या है?
a) सेंरल b) कंरोवलंग c) कण्ट्रोल d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – a
3. फैक्स मशीन का लाभ क्या है?
a) ईमेल भेजने में सहायक
b) मेवलंग ररस्क कम होता है
c) तेज गसत से भेजा जा सकता है
d) उपरोक्त सभी
उत्तर – d
4. सनम्न में से कौन से वप्रंटर में ररबन का उपयोग ककया जाता है?
a) डेजी व्हील वप्रंटर
b) डॉट मैररक्स वप्रंटर
c) थमवल वप्रंटर
d) 1 और 2 दोनों
उत्तर – d
5. आंगुणको की व्यर्स्था करना ककस का काम है?
a) ससचर्
b) क्लकव
c) प्रबंधक
d) सनदेशक
उत्तर – a
6. कंपनी ससचर् की सनयुसक्त ककस कंपनी में की जाती है?
a) टनवओर्र 25 लाख
b) टनवओर्र 5 लाख
c) टनवओर्र 15 लाख
d) टनवओर्र 6 लाख
उत्तर – a
7. होमपेज __________ होता है
a) लेख की सर्षय सूसच होती है
b) सारा इन्टरनेट डाटा स्टोर करता है
c) इन्टरनेट को एक्सेस करने हेतु आर्श्यकता होती है
d) र्ेबसाइट का पहला पेज होता है
उत्तर – d
8. E-Business का लाभ है –
a) बेहतर सेर्ा
b) लागत में कमी
c) कागजी कायव में कमी
d) उपरोक्त सभी
उत्तर – d
9. यह इन्टरनेट की एप्लीकेशन नहीं है –
a) संचारण
b) बैंककंग
c) खरीदारी
d) सोना
उत्तर – d
10. ससचर् में क्या-क्या कौशल होना चासहए ?
a) संदेशर्ाहक कौशल
b) पाठयिम कौशल
c) संगठात्मक कौशल
d) उपयुवक्त सभी
उत्तर – d
11. मंत्रालय ससचर् की सनयुसक्त कौन करता है?
a) संसद
b) सहकारी ससमसत
c) क्लब
d) मंत्रालय
उत्तर – d
12. इनमे से कौन सा ससचर् का प्रकार नहीं है?
a) सनजी ससचर् b) संगठन ससचर् c) मंत्रालय ससचर् d) क्लकव
उत्तर – d
13. सनम्न में से ककस प्रकार की वप्रंटटंग सबसे उच्च गुणर्त्ता र्ाली वप्रंटटंग प्रणाली है?
a) स्िीन वप्रंटटंग
b) लेटरप्रेस वप्रंटटंग
c) ग्रेर्ुरे वप्रंटटंग
d ऑफसेट वप्रंटटंग
उत्तर – d
14. सनम्न में से कौन-सा वप्रंटर लाइन वप्रंटर का उदहारण नहीं है?
a) ड्रम वप्रंटर
b) चैन वप्रंटर
c) बैड वप्रंटर
d) डॉट मैररक्स वप्रंटर
उत्तर – d
15. FTP का पूरा नाम क्या है?
a) File Transfer Protocol
b) Folder Transfer Protocol
c) File Transaction Protocol
d) Folder Transfer Protocol
Ans. a
16. URL क्या है?
a) र्ल्डव र्ाइड र्ेब के संसाधन का एक पता
b) इन्टरनेट सर्ज़ाडव का एक र्णवन
c) एक लाइर् चैट प्रोग्राम
d) एक पता
उत्तर – a
17. र्ेब एड्रेस में www का पूणव रूप है
a) World Wide Word
b) World Wide Web
c) World Wide Bud
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – b
18. सम्प्रेषण कौशल के अंतगवत क्या-क्या आता है?
a) ररपोटव तैयार करना b) अच्छी क्षेत्रीय भाषा
c) अच्छी शारीररक भाषा d) उपयुक्त सभी
उत्तर – d
19. एक इन्टरनेट यूजर के सलए खतरा है?
a) र्ायरस
b) र्म्सव
c) रोजन हॉसव
d) उपरोक्त सभी
उत्तर – d
20. संगठनात्मक कौशल के अंतगवत आता है
a) पत्राचार
b) सनसत तैयार करना
c) ररकॉडव रखना
d) संगठन की सभी गसतसर्सधयों का ज्ञान
उत्तर – d
1. वर्ंडो की डेस्कटॉप पर सर्सभन्न अनुप्रयोगों र् डाक्यूमेंट्स को दशावया जाता है?
a) आइकॉन के द्वारा b) लेबल के द्वारा
c) पेंट के द्वारा d) कैलकुलेशन के द्वारा
2. सनम्न में से क्या कंप्यूटर के हाडवर्ेयर पर चल के बाकक सॉफ्टर्ेयर प्रोग्रामो को प्लेटफामव प्रदान करता है?
a) एप्लीकेशन सॉफ्टर्ेयर
b) ऑपरेटटंग ससस्टम
c) ससस्टम सॉफ्टर्ेयर
d) इनपुट सडर्ाइसेस
3. कंप्यूटर में स्टाटव बटन कहााँ पर सस्थत होता है?
a) टास्कबार
b) स्पेस बार
c) मदर बोडव
c) फोल्डर
4. यूजर अकाउंट को सनम्न में से ककसके द्वारा मैनेज ककया जा सकता है?
a) फाइल द्वारा
b) कण्ट्रोल पैनल द्वारा
c) सेर् द्वारा
d) पासर्डव द्वारा
5. आप Slide show को कैसे रोक सकते है?
a) Delete b) Esc
c) Right arrow d) Left arrow
6. PowerPoint का Extension क्या है?
a) .txt
b) .doc
c) .xlsx
d) .ppt
7. सडर्ाइस जो कंप्यूटर को आपके साथ कम्यूसनकेट करने देते है उन्हें क्या कहते है?
a) इनपुट सडर्ाइस
b) आउटपुट सडर्ाइस
c) हाई लेर्ल सडर्ाइस
d) छोटी सडर्ाइस
8. ककस वप्रंटर का उपयोग सर्ावसधक ककया जाता है?
a) इंकजेट वप्रंटर b) थमवल वप्रंटर c) लेजर वप्रंटर d) चैन वप्रंटर
9. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है?
a) सहायक
b) भीतरी
c) बाहरी
d) ये सभी
10. र्ल्डव र्ाइड र्ेब में डॉक्यूमेंट सजस भाषा में सलखे जाते है, र्ह है –
a) HTML
b) HL
c) English
d) Urdu
Click here for Answers
Steno Hindi Best MCQ Book in Just Rs.15/- (500 Important Questions)
HEETSON