Love Vs Lust
How to chose your life partner
Sex before marriage
Size: 2.55 MB
Language: none
Added: May 28, 2015
Slides: 48 pages
Slide Content
Mariyosh J English & Hindi 1
I do not understand…. Proverbs 30:18, 19 Genesis 29:20 2
Separated Samson Judges 13:4, 5 – Separated & Consecrated Deliverer Judges 13:25 & 16:31 – Not to be buried, but to deliver Are you sensitive to Spirit’s stirring? 3
Samson are you really Strong? Judges 14:1,3b – She pleases me He “saw” love at first sight 15:2 – “prettier than she” 16:1 – a prostitute 16:4 – fell in love with Delilah 16:9 – Samson’s loses his strength 4
5
4 Types of Love Storge Philia Eros Agape 6
O - Obsessed पागल / दिल में घर कर लेना / दिमाग़ में घर कर लेना 7
Amnon & Tamar 8
9
REAL INTIMACY Sexually Revolted Sexually Repelled Sexually Disinterested Sexually Interested Sexually Engrossed Sexually Obsessed Temporary dis /interest based on factors like emotional mood, fatigue, resentment, physical appearance असली अंतरंगता / घनिष्ठता 10
FALSE INTIMACY Sexually Revolted Sexually Repelled Sexually Disinterested Sexually Interested Sexually Engrossed Sexually Obsessed Obsessed with Attaining at all cost to attain relational satisfaction Obsessed with Avoiding at all cost due to relational issues, past negative experience etc. झूठी अंतरंगता / घनिष्ठता 11
12
13
THE MOMENT OF CRISIS LOSS OF RELATIONSHIP 2. LOSS OF FAMILY 3. LEGAL TROUBLE 4. LOSS OF EDUCATION / JOB 5. PUBLIC HUMILIATION 6. VICTIMIZATION 7. BREAKDOWN IT IS USUALLY IN TIMES LIKE THIS THAT ADDICTS ADMIT THAT THEIR SEXUAL BEHAVIOR IS OUT OF CONTROL 14
15
16
2 Samuel 12:20 तब दाऊद भूमि पर से उठा , और नहाकर तेल लगाया , और वस्त्र बदला ; तब यहोवा के भवन में जाकर दणडवत् की ; फिर अपके भवन में आया; और उसकी आज्ञा पर रोटी उसको परोसी गई, और उस ने भोजन किया। 17
2 Samuel 12:20 Then David rose from the ground , washed , anointed himself, and changed his clothes . He went into the house of the Lord , and worshipped … 18
Rise Up Rise up from your situation Spend time in prayer & worship Be washed in the blood of Jesus Christ Receive a fresh anointing of the Holy Spirit Change everything that needs to be changed 19
V - Valentine 20
21
22
मत्ती / Matthew 22:37, 38 “ तू परमेश्वर अपने प्रभु से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम रख। बड़ी और मुख्य आज्ञा तो यही है। ” 23
मत्ती / Matthew 10:37 “ जो माता या पिता को मुझ से अधिक प्रिय जानता है, वह मेरे योग्य नहीं और जो बेटा या बेटी को मुझ से अधिक प्रिय जानता है, वह मेरे योग्य नहीं । ” 24
25
लूका / Luke14:26 “ यदि कोई मेरे पास आए, और अपने पिता और माता और पत्नी और लड़के बालों और भाइयों और बहिनों बरन अपने प्राण को भी अप्रिय न जाने , तो वह मेरा चेला नहीं हो सकता। ” 26
27
28
Knowing Your Purpose & Will of God helps you to rightly Choose YOUR Course of Study Career Close Friends Companion (Life Partner) 29
रोमियो / Romans 8:28 “ हम जानते हैं, कि जो लोग परमेश्वर से प्रेम रखते हैं, उन के लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती है; अर्थात उन्हीं के लिये जो उस की इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं । ” 30
1 कुरिन्थियों / 1 Cor 2:9 , 10 “ आंख ने नहीं देखी, और कान ने नहीं सुना, और जो बातें मनुष्य के चित्त में नहीं चढ़ीं वे ही हैं, जो परमेश्वर ने अपने प्रेम रखने वालों के लिये तैयार की हैं । परन्तु परमेश्वर ने उन को अपने आत्मा के द्वारा हम पर प्रगट किया; क्योंकि आत्मा सब बातें, वरन परमेश्वर की गूढ़ बातें भी जांचता है। ” 31
1 यूहन्ना / 1 John 2:17 “ संसार और उस की अभिलाषाएं दोनों मिटते जाते हैं, पर जो परमेश्वर की इच्छा पर चलता है, वह सर्वदा बना रहेगा ॥ ” 32
33
E - Example 34
1 तीमुथियुस / 1 Tim 4:12 “ कोई तेरी जवानी को तुच्छ न समझने पाए ; पर वचन, और चाल चलन, और प्रेम, और विश्वास, और पवित्रता में विश्वासियों के लिये आदर्श बन जा । ” 35
नीतिवचन / Prov 31:10 , 30 “ भली पत्नी कौन पा सकता है? क्योंकि उसका मूल्य मूंगो से भी बहुत अधिक है। उस के पति के मन में उस के प्रति विश्वास है। शोभा तो झूठी और सुन्दरता व्यर्थ है, परन्तु जो स्त्री यहोवा का भय मानती है, उसकी प्रशंसा की जाएगी । ” 36
37
उत्पत्ति / Genesis 2:18-22 “ फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊंगा जो उससे मेल खाए । और यहोवा परमेश्वर भूमि में से सब जाति के बनैले पशुओं, और आकाश के सब भाँति के पक्षियों को रचकर आदम के पास ले आया कि देखें, कि वह उनका क्या क्या नाम रखता है; और जिस जिस जीवित प्राणी का जो जो नाम आदम ने रखा वही उसका नाम हो गया। सो आदम ने सब जाति के घरेलू पशुओं, और आकाश के पक्षियों, और सब जाति के बनैले पशुओं के नाम रखे; परन्तु आदम के लिये कोई ऐसा सहायक न मिला जो उससे मेल खा सके। 38
उत्पत्ति 2:21-22 “ तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भारी नीन्द में डाल दिया, और जब वह सो गया तब उसने उसकी एक पसली निकाल कर उसकी सन्ती मांस भर दिया। और यहोवा परमेश्वर ने उस पसली को जो उसने आदम में से निकाली थी, स्त्री बना दिया; और उसको आदम के पास ले आया । ” 39
40
उत्पत्ति / Genesis 24:3 , 4 “ और मुझ से आकाश और पृथ्वी के परमेश्वर यहोवा की इस विषय में शपथ खा, कि तू मेरे पुत्र के लिये कनानियों की लड़कियों में से जिनके बीच मैं रहता हूं, किसी को न ले आएगा। परन्तु तू मेरे देश में मेरे ही कुटुम्बियों के पास जा कर मेरे पुत्र इसहाक के लिये एक पत्नी ले आएगा । ” 41
2 कुरिन्थियों / 2 Cor 6:14-16 “ अविश्वासियों के साथ असमान जूए में न जुतो, क्योंकि धामिर्कता और अधर्म का क्या मेल जोल? या ज्योति और अन्धकार की क्या संगति? और मसीह का बलियाल के साथ क्या लगाव? या विश्वासी के साथ अविश्वासी का क्या नाता? और मूरतों के साथ परमेश्वर के मन्दिर का क्या सम्बन्ध? क्योंकि हम तो जीवते परमेश्वर का मन्दिर हैं; जैसा परमेश्वर ने कहा है कि मैं उन में बसूंगा और उन में चला फिरा करूंगा; और मैं उन का परमेश्वर हूंगा, और वे मेरे लोग होंगे। 42
उत्पत्ति / Genesis 24:16 “ वह अति सुन्दर, और कुमारी थी, और किसी पुरूष का मुंह न देखा था : वह कुएं में सोते के पास उतर गई, और अपना घड़ा भर के फिर ऊपर आई। ” 43
उत्पत्ति / Genesis 24:63 , 64 “ और सांझ के समय वह मैदान में ध्यान करने के लिये निकला था: और उसने आंखे उठा कर क्या देखा, कि ऊंट चले आ रहे हैं। और रिबका ने भी आंख उठा कर इसहाक को देखा, और देखते ही ऊंट पर से उतर पड़ी ” 44
Marriages are made in Heaven, because you seek Heaven’s wisdom for your life partner. 45
उत्पत्ति Genesis / 24:67 “ तब इसहाक रिबका को अपनी माता सारा के तम्बू में ले आया, और उसको ब्याह कर उससे प्रेम किया ” 46
LOVE L – Let your love be Pure O – Let your Obsession be God’s Purpose V – Let God be your Valentine E – Let your life be an Example 47