Neeraj chopra notes for the school notes grade 5

parikhan2020 31 views 4 slides Oct 25, 2024
Slide 1
Slide 1 of 4
Slide 1
1
Slide 2
2
Slide 3
3
Slide 4
4

About This Presentation

Notes


Slide Content

Subject: Hindi
Grade – V
SECOND LANGUAGE (NOTES)
पाठ -9 स्वर्ण पदक ववजेता नीरज चोपड़ा

I. नवीन शब्दावाली:
1. पररश्रम
2. स्वर्णपदक
3. एथलीट
4. प्रारंभिक
5. िूभमका
6. ववशेष
7. योग्यता
II. शब्दार्थ :
1. पररश्रम = मेहनत
2. स्वर्ण पदक = सोने का पदक
3. प्रारंभिक = शु�आत
4. िूभमका = योगदान

5. ववशेष = असाधारर्
6. प्रदशणन = प्रस्तुतत
7. योग्यता = गुर्
8. व्यक्ततगत = अपना
9. कीततणमान = ववख्यात
10. शानदार = उत्तम
III. ववलोम शब्द :
1. खुश x दुखी
2. जीवन x मृत्यु
3. ववजेता x पराजजत
4. योग्यता x अयोग्यता
5. फुती x आलस्य
6. महत्वपूर्थ x महत्त्वहीन
IV. प्रश्नों के उत्तर ललखखए :
1. प्रतीक ने कक्षा में ककसकी खबर सुनाई ?
उ- प्रतीक ने कक्षा में यह खबर सुनाई कक आज देवेंद्र सर खेल-कालांश कक्षा में
आकर लेंगे ।

2. ववद्याथी आश्चयण में तयों डूब गए ?
उ – जब कक्षा में देवेंद्र सर ने बच्चों से पूछा कक तया आप लोग फुटबाल, किके ट
तथा हॉकी के अततररतत ककसी अन्य खेल के ववषय में जानते हैं तो ववद्याथी
आश्चयण में डूब गए।
3. भशक्षक ने कौन-से खखलाड़ी का पररचय करवाया ?
उ- भशक्षक ने टोतयो ओलंवपक 2020 के स्वर्ण पदक ववजेता नीरज चोपड़ा
का पररचय करवाया।
4. नीरज चोपड़ा कौन-सा खेल खेलते हैं ?
उ- नीरज चोपड़ा जैवभलन थ्रो (िाला फेंक) खेल खेलते हैं ।
5. साल 2017 नीरज चोपड़ा के भलए ववशेष तयों रहा ?
उ- साल 2017 नीरज चोपड़ा के भलए ववशेष रहा, तयोंकक इस साल उन्हें
एभशयन एथलेटटतस चैंवपयनभशप गोल्ड मेडल भमला ।
6. भशक्षक-गु� की िूभमका अहम तयों होती है ?
उ- भशक्षक-गु� की िूभमका इसभलए अहम होती है, तयोंकक वह अपने भशष्य
की प्रततिा को तनखारता है और उसे योग्य एवं सफल बनाता है।
7. नीरज चोपड़ा की प्रारंभिक भशक्षा कहााँ पर संपन्न हुई ?
उ- नीरज चोपड़ा की प्रारंभिक भशक्षा हररयार्ा में संपन्न हुई ।
8. सन् 2013 में खखलाड़ी नीरज ने तया हाभसल ककया ?
उ- सन् 2013 में खखलाड़ी नीरज ने राष्रीय युवा चैंवपयनभशप रजत पदक
जीता था।

***********************
Tags