शोध प्रविधियां –
ऐतिहासिक, वर्णनात्मक एवं प्रयोगात्मक शोध की विवेचना
Size: 90.51 KB
Language: none
Added: Aug 09, 2014
Slides: 12 pages
Slide Content
शोध का आशय यह दो शब्द “Re” और “Search” से मिलकर बना है। “Re” का अर्थ होता है पुनः और “Search” का अर्थ होता है खोज। किसी भी सत्य को निकटता से जानने के लिए शोध एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है। सत्य की खोज के लिए व्यवस्थित प्रयत्न करना या प्राप्त ज्ञान की परीक्षा के लिए व्यवस्थित प्रयत्न भी शोध कहलाता है।
शोध की परिभाषा “ नवीन ज्ञान की प्राप्ति के व्यवस्थित प्रयत्न को हम शोध कहते हैं। ” ( रैडमैन और मोरी के अनुसार ) “किसी भी ज्ञान की शाखा में नवीन तथ्यों की खोज के लिए सावधानीपूर्वक किए गए अन्वेषण या जांच- पड़ताल को शोध की संज्ञा दी जाती है।” (एडवांस्ड लर्नर डिक्शनरी आफ करेंट इंग्लिश के अनुसार) अवलोकित सामग्री का संभावित वर्गीकरण , साधारणीकरण एवं सत्यापन करते हुए पर्याप्त कर्म विषयक और व्यवस्थित पद्धति है। (लुण्डबर्ग के अनुसार)
शोध के प्रकार अन्वेषणात्मक या निरूपणात्मक शोध वर्णनात्मक शोध निदानात्मक शोध अनुसंधान या प्रायोगिक शोध
अनुसंधान की प्रक्रिया के कदम समस्या की पहचान साहित्य की समीक्षा समस्या को स्पष्ट नियम और अवधारणाओं को परिभाषित जनसंख्या को परिभाषित करें इंस्ट्रुमेंटेशन योजना का विकास डाटा एकत्र डेटा का विश्लेषण
ऐतिहासिक अनुसंधान इतिहास में अनुसंधान सबूत की परीक्षा और व्याख्या के माध्यम से अतीत की समझ विकसित करना होता है. ग्रंथों , ऐतिहासिक स्थलों के भौतिक अवशेष , रिकॉर्ड डेटा , चित्र , नक्शे , कलाकृतियों , और के रूप में मौजूद
एतिहासिक अनुशंधान के उद्देश्य अज्ञात खुलना , सवालों के जवाब देने अतीत से वर्तमान तक के रिश्ते की पहचान , रिकार्ड और व्यक्तियों , एजेंसियों , या संस्थाओं की उपलब्धियों का मूल्यांकन , जिसमें हम रहते है उस संस्कृति को समझने में सहायता
ऐतिहासिक अनुसंधान के संचालन में शामिल मुख्य कदम शोध विषय और अनुसंधान समस्या या प्रश्न के निर्माण की पहचान. डाटा संग्रह या साहित्य की समीक्षा सामग्री का मूल्यांकन डाटा संश्लेषण रिपोर्ट तैयार करने या कथा प्रदर्शनी की तैयारी
वर्णनात्मक अनुसंधान वर्णनात्मक अनुसंधान , किसी एक की विशेषताओं का वर्णन करने के लिए प्रयोग किया जाता है इसमे मुख्यतः वर्तमान स्थिति का अध्ययन या जनसंख्या का वर्णन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,
वर्णनात्मक अनुसंधान के तरीके के 3 बुनियादी प्रकार अवलोकन विधि मामले का अध्ययन विधि सर्वेक्षण पद्धति
प्रयोगात्मक शोध प्रयोगात्मक शोध एक परिकल्पना परीक्षण और एक नियंत्रित वातावरण में स्वतंत्र और आश्रित चर का उपयोग करके स्थापित करता है.
प्रयोगात्मक शोध डिजाइन के प्रकार अर्ध प्रयोगात्मक डिजाइन पूर्व प्रयोगात्मक डिजाइन जब सही है , प्रयोगात्मक डिजाइन