प्रस्तुतकर्ता 1----नीरजासोनी वरिष्ठ अध्यापक शास. उच्च .माध्यमिक विद्यालय क्रमांक २ सीधी २----- निशा सिंह सहायक अध्यापक शास. उच्च .माध्यमिक विद्यालय डढिया
परिभाषा वातावरण के जैविक एव अजैविक घटकों की अंर्तक्रियाओं में क्रमबद बने तंत्र को ही परिस्थिक तंत्र कहते है|
प्रस्तवना प्रक्रति में कोई भी जीवधारी अकेला नहीं रह सकता ,उसके चारो ओर अनेक प्रकार जैविक अजैविक वस्तुए उपस्थित रहती है जो एक दूसरे को प्रभावित एव नियन्त्रित करते है |जीवो एव पयार्वरण के इन संबधो का अध्ययन परिस्थिक तंत्र कहलाता है|
अनुक्रमणिका 1- प्रस्तावना 2 –परिभाषा 3 –परिस्थिक तंत्र के घटक 4 - परिस्थिक तंत्र के घटको में संबध 5-परिस्थिक तंत्र के प्रकार 6 –खाद्य श्रृखला 7- खाद्य जाल -8 उपसंहार 9 प्रश्नोत्तरी 10 –गृह कार्य 11 -संदर्भ
परिस्थिक तन्त्र के विभिन्न घटक परिस्थिक तंत्र के घटक अजैविक कार्बनिक (कार्बोहाइड्रेट,वसा,प्रोटिन,लिपिड) अकार्बनिक (O 2 , N 2 , Ca, P, K, Fe ,S etc) जलवायुवीय (प्रकाश,ताप ,वर्षा) जैविक उत्पादक हरे पौधे उपभोक्ता प्राथमिक (शाकाहारी) द्वितीयक (मांसाहारी ) तृतीयक (सर्वोच्य मांसाहारी) अपघटक
एक प्रारूपिक परिस्थिक तंत्र के विभिन्न घटकों में सम्बन्ध उत्पादक प्राथमिक उपभोक्ता द्वितीयक उपभोक्ता तृतीयक उपभोक्ता भूमि के अजीविक घटक अपघटक सूर्य
परिस्थिक तंत्र के प्रकार
खाद्य श्रृखला - भोजन रूपी उर्जा का स्थानान्तरण पौधो,वनस्पतियों से शाकाहारी और शाकाहारी से मांसाहारी प्राणियों तक भक्षण की निरंतर विधि के द्वारा चलता है | सर्वोच्च मांसाहारी तृतीयक उपभोक्ता द्वितीयक उपभोक्ता प्राथमिक उपभोक्ता उत्पादक
खाद्य जाल -जब अनेक खाद्य श्रृखलाये आपस में जुडकर एक जटिल पथ बनाती है,तो समस्त श्रृखलाओं का एक जाल बन जाता है |खाद्य श्रृखलाओं के इस जाल को खाद्य जाल कहते है |
उपसंहार किसी भी परिस्थितिक तंत्र में रहने के वाले सभी जीव महत्वपूर्ण होते है क्योकि सभी आपस में अन्योन क्रिया करते है |किसी भी परिस्थिक तंत्र में जितने अधिक (प्रकार के) जीव होंगे वह उतना ही अधिक स्थायी होगा |
प्रश्नोत्तरी 1 –मनुष्य होता है ? 1- उत्पादक 2 –मांसाहारी ३-शाकाहारी 4 –सर्वभक्षी उत्तर –सर्वभक्षी 2 –खाद्य श्रृखला के प्राम्भिक जीव है प्राथमिकउपभोक्ता 2 प्रकाशसंषेली 3-दितियक उपभोक्ता 4-सर्वोच्च उपभोक्ता उत्तर –प्राथमिक उपभोक्ता 3 –मानव निर्मित परिस्थिक तंत्र है ? 1 –तालाब 2-खेत 3 खेत 4 –झील उतर -खेत
संदर्भ cwcbilogy.wikispaces.com/ http://openlandscapes.zalf.de/openlandscapeswiki_glossaries/Features%20of%20Ecosystem%20Structures.aspx http://2010qe-science10.wikispaces.com/aasiar http://www.thunderboltkids.co.za/Grade6/01-life-and-living/chapter5.html https://y9-environmental-management-sg.wikispaces.com/Biosphere