मृदा/Soil PPT Slideshare

2,612 views 10 slides Apr 15, 2023
Slide 1
Slide 1 of 10
Slide 1
1
Slide 2
2
Slide 3
3
Slide 4
4
Slide 5
5
Slide 6
6
Slide 7
7
Slide 8
8
Slide 9
9
Slide 10
10

About This Presentation

Soil PPT
मृदा ppt
types of soil
mrida
Mrida ke parkar
soil ppt presentation
मिट्टी ppt
मिट्टी slideshare
soil ppt class 7 8 9 10 11 12
soil ppt in hindi
soil ppt hindi
types of soil ppt in hindi
soil ppt presentation in hindi
Jalod mitthi


Slide Content

सत्रीय कार्य बीएड सेमेस्टर 4 (2021-2023) EPC 4.2 संचार , रोजगार और संसाधन विकास कौशल नाम – राजेंद्र सिंह नामांकन  - 492121100099 रोल नंबर – 21030173 मोबाइल नंबर - 7597049168 ईमेल आईडी – [email protected] University School of Open Learning, Panjab University Chandigarh 

मृदा  

पृथ्वी के ऊपरी सतह पर मोटे, मध्यम और बारीक कार्बनिक तथा अकार्बनिक मिश्रित कणों को 'मृदा' मिट्टी कहते हैं। मिट्टी का अध्ययन पेडोलॉजी कहलाता है । भारत देश में विभिन्न प्रकार की मिट्टी पाई जाती है। मृदा

जलोढ़ मिट्टी का निर्माण नदियों के निक्षेपण से होता है। जलोढ़ मिट्टी में नाइट्रोजन ,  फॉस्फोरस की मात्रा कम होती है। जलोढ़ मिट्टी में पोटाश एवं चूना की पर्याप्त मात्रा होती है। जलोढ़ की मिट्टी गेहूँ के फसल के लिए उत्तम माना जाता है। जलोढ़ मिट्टी

लाल मिट्टी लाल मिट्टी का निर्माण ग्रेनाइट चट्टान के टूटने से हुई है। ग्रेनाइट चट्टान आग्नेय शैल का उदाहरण है।   भारत में क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से सबसे अधिक क्षेत्रफल पर तमिलनाडु राज्य में लाल मिट्टी विस्तृत है। लाल मिट्टी में भी नाइट्रोजन एवं फॉस्फोरस की मात्रा कम होती है। लाल मिट्टी फसल के उत्पादन के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है। इसमें ज्यादातर ज्वार, बाजरा, मूँगफली, अरहर, मकई, इत्यादि होते है।

काली मिट्टी भारत में सबसे ज्यादा काली मिट्टी महाराष्ट्र में एवं दूसरे स्थान पर गुजरात प्रांत है। काली मिट्टी का निर्माण ज्वालामुखी के उदगार के कारण  बैसाल्ट चट्टान के निर्माण होने से हुई। बैसाल्ट के टूटने से काली मिट्टी का निर्माण होता है। काली मिट्टी कपास के उत्पादन के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है। काली मिट्टी में लोहे की अंश अधिक होने के कारण इसका रंग काला होता है।

लैटेराइट मिट्टी लैटेराइट मिट्टी चाय एवं  कॉफी  फसल के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है।  भारत में लैटेराइट मिट्टी असम, कर्नाटक एवं तमिलनाडु राज्य में अधिक मात्रा में पाये जाते है । लैटेराइट मिट्टी में लौह ऑक्साइड एवं अल्यूमिनियम ऑक्साइड की मात्रा अधिक होती है । यह मिट्टी काजू फसल के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है।

रेतीली मिट्टी रेतीली मिट्टी में घुलनशील लवण एवं फास्फोरस की मात्रा अधिक होती है। इस मिट्टी में नाइट्रोजन एवं कार्बनिक तत्व की मात्रा कम होती है। यह मिट्टी तेलहन के उत्पादन के लिए अधिक उपर्युक्त मानी जाती है। जल की व्यवस्था होने के बाद रेतीली मिट्टी में भी अच्छी फसल की उत्पादन होती है।

धन्यवाद