Tense in hindi

neethukr800 10,285 views 15 slides Mar 03, 2017
Slide 1
Slide 1 of 15
Slide 1
1
Slide 2
2
Slide 3
3
Slide 4
4
Slide 5
5
Slide 6
6
Slide 7
7
Slide 8
8
Slide 9
9
Slide 10
10
Slide 11
11
Slide 12
12
Slide 13
13
Slide 14
14
Slide 15
15

About This Presentation

In grammar, tense is a category that expresses time reference.[2][3] Tenses are usually manifested by the use of specific forms of verbs, particularly in their conjugation patterns.


Slide Content

आज हम क्या पढ़ेंगे.... ??

काल

काल क्रिया के उस रूप को कहते है जिससे उस कार्य व्यापार का समय का बोध हो। काल क्या है ??

भूतकाल वर्तमानकाल भविष्यकाल

कुछ उदाहरण देखिए...

काल मैं जाता हूँ । मैं गया । मैं जाउँगा वर्तमानकाल भूतकाल भविष्यतकाल

मैं तेज़ दैड़ती हूँ । मैं तेज़ दौड़ी । मैं तेज़ दौडूँगी । भूतकाल वर्तमानकाल भविष्यतकाल

भूतकाल यहाँ काम हो चुका यानि समाप्त हो चुका है। कुछ समय पहले काम खत्म हुआ है। वह काम भूतकाल में हुआ है।

कुछ उदाहरण देखिए 1. राजू ने खत्त लिखा । 2. गीता नौ बजे बाज़ार गई। 3. दादा जी कल डॉक्टर के पास गए। 4. सीता राम के साथ वनवास को गई।

वर्तमानकाल यहाँ काम उसी समय होता है। या हो रहा है। इसे वर्तमानकाल कहते हैं ।

उदाहरण सोनू स्कूल जाता है । वह काम करती है। शीला गीत गा रही है। तुम खत्त लिखते हो। यह दस बजे जाता है। वह पाठ लिखता है।

भविष्यतकाल यहाँ काम आनेवाले समय में होगा या होने की संभावना हो। इसे भविष्यत काल या भाविकाल कहते हैं।

उदाहरण कल वर्षा होगी । मैं दफ्तर जाऊँगा। उषा खाना पकाएगी । वह कहाँ जाएगा वे गीत गायेंगी। विनय घर जाएगा। ललिता स्कूल में पढेगी। हम काम करेंगे।

इसे विश्लेषणात्मक ढंग से बाद में पढ़ेंगे

धन्यवाद
Tags