PraveenShukla29
18,220 views
5 slides
Dec 25, 2016
Slide 1 of 5
1
2
3
4
5
About This Presentation
hindi ppt
Size: 1.2 MB
Language: none
Added: Dec 25, 2016
Slides: 5 pages
Slide Content
जल संरक्षण
जल जल एक पारदर्शी और लगभग बेरंग रासायनिक पदार्थ है जो पृथ्वी की नदियों, झीलों, और महासागरों,व सभी रहने वाले जीवों के तरल पदार्थ का मुख्य घटक है।जल पृथ्वी की सतह के 71% भाग में शामिल हैं।यह जीवन के सभी ज्ञात रूपों के लिए महत्वपूर्ण है। पृथ्वी पर 96.5% पानी समुद्र और महासागरों में पाया जाता है,1.7% ग्लेशियरों और अंटार्कटिका और ग्रीनलैंड में, अन्य बड़े जल निकायों में एक छोटा सा अंश बर्फ टोपी में है, और 0.001%पानी हवा में वाष्प के रूप में पाय़ा जाता है।
जल प्रदूषण जल प्रदूषण, से अभिप्राय जल निकायों जैसे कि, झीलों, नदियों, समुद्रों और भूजल के पानी के संदूषित होने से है। जल प्रदूषण, इन जल निकायों के पादपों और जीवों को प्रभावित करता है और सर्वदा यह प्रभाव न सिर्फ इन जीवों या पादपों के लिए अपितु संपूर्ण जैविक तंत्र के लिए विनाशकारी होता है।जल प्रदूषण का मुख्य कारण मानव या जानवरों की जैविक या फिर औद्योगिक क्रियाओं के फलस्वरूप पैदा हुये प्रदूषकों को बिना किसी समुचित उपचार के सीधे जल धारायों में विसर्जित कर दिया जाना है।जल प्रदूषण एक प्रमुख वैश्विक समस्या है। इसके लिए सभी स्तरों पर चल रहे मूल्यांकन और जल संसाधन नीति में संशोधन की आवश्यकता है। क्योंकि जल प्रदूषण के कारण पूरे विश्व में कई प्रकार की बीमारियाँ और लोगों की मौत भी हो रही है । इसके कारण लगभग प्रतिदिन 14,000 लोगों की मौत हो रही है। जिसमें 580 लोग भारत के हैं।
जल संरक्षण और उसके समाधान जल संरक्षण का अर्थ है जल के प्रयोग को घटाना एवं सफाई, निर्माण एवं कृषि आदि के लिए अवशिष्ट जल का पुनःचक्रण (रिसाइक्लिंग) करना । जल संरक्षण निम्न तरीकों से किया जा सकता है : धीमी गति के शावर हेड्स (कम पानी गरम होने के कारण कम ऊर्जा का प्रयोग होता है और इसीलिए इसे कभी-कभी ऊर्जा-कुशल शावर भी कहा जाता है ) .[ कृपया उद्धरण जोड़ें]धीमा फ्लश शौचालय एवं खाद शौचालय . चूंकि पारंपरिक पश्चिमी शौचालयों में जल की बड़ी मात्रा खर्च होती है, इसलिए इनका विकसित दुनिया में नाटकीय असर पड़ता है । शौचालय में पानी डालने के लिए खारे पानी (समुद्री पानी) या बरसाती पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है । फॉसेट एरेटर्स, जो कम पानी इस्तेमाल करते वक़्त 'गीलेपन का प्रभाव' बनाये रखने के लिए जल के प्रवाह को छोटे-छोटे कणों में तोड़ देता है ।.
इसका एक अतिरिक्त फायदा यह है कि इसमें हाथ या बर्तन धोते वक़्त पड़ने वाले छींटे कम हो जाते हैं।इस्तेमाल किये हुए पानी का फिर से इस्तेमाल एवं उनकी रिसाइकिलिंग:शौचालय में पानी देने या बगीचनली बंद नलिका, जो इस्तेमाल हो जाने के बाद जल प्रवाह को होते रहने देने के बजाय बंद कर देता है । जल को देशीय वृक्ष-रोपण कर तथा आदतों में बदलाव लाकर भी संचित किया जा सकता है, मसलन- झरनों को छोटा करना तथा ब्रश करते वक़्त पानी का नल खुला न छोड़ना आदि. फॉसेट एरेटर्स, जो कम पानी इस्तेमाल करते वक़्त 'गीलेपन का प्रभाव' बनाये रखने के लिए जल के प्रवाह को छोटे-छोटे कणों में तोड़ देता है।.