What is spam In Hindi

322 views 11 slides May 23, 2017
Slide 1
Slide 1 of 11
Slide 1
1
Slide 2
2
Slide 3
3
Slide 4
4
Slide 5
5
Slide 6
6
Slide 7
7
Slide 8
8
Slide 9
9
Slide 10
10
Slide 11
11

About This Presentation

What is spam In Hindi. SPAM क्या हैं? SPAM मेल कौनसे होते हैं? इन्‍हे Spam क्‍यो कहा जाता है? क्यों कोई Spam E-mail भेजता है?

http://www.itkhoj.com/2016/06/hidden-mystery-behind-spam-hi...


Slide Content

SPAM क्या हैं? स्पैम मेल के पीछे का रहस्य जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए http://www.itkhoj.com

SPAM क्या हैं? स्पैम को आम तौर पर इलेक्ट्रॉनिक जंक मेल या जंक न्यूज़ग्रुप पोस्टिंग माना जाता है। कुछ लोग आम तौर पर अकारण या अनापेक्षित के रूप में स्पैम को परिभाषित करते हैं। स्पैम ईमेल कमर्शियल एडवरटाइजिंग का एक रूप है जो आर्थिक रूप से व्यवहार्य है, क्‍योंकि ईमेल एक बहुत कम लागत का प्रभावी माध्यम है। http://www.itkhoj.com

SPAM क्या हैं? वर्तमान में दुनिया भर में भेजे गए ईमेल मैसेजों के 95% से अधिक मैसेज को स्पैम माना जा रहा है। अनचाहे स्‍पैम ईमेल न केवल लोगों का समय बर्बाद कर रहे हैं, इसके अलावा, स्पैम नेटवर्क बैंडविड्थ की भी बहुत खाता है। http://www.itkhoj.com

SPAM मेल कौनसे होते हैं? डेफिनिशन के अनुसार, स्पैम ईमेल वह होता हैं, जो इन तीन मानदंडों को पूरा करता है: गुमनामी: सेन्‍डर का ईमेल एड्रेस और आइडेंटिटी छुपी रहती हैं| मास मेलिंग: यह ईमेल लोगों के बड़े समूहों के लिए भेजा जाता हैं| अनचाही: इन ईमेल को प्राप्तकर्ताओं द्वारा अनुरोध नहीं किया गया होता| http://www.itkhoj.com

इन्हे Spam क्यो कहा जाता है? स्‍पैम के सोर्स के बारे में कुछ बहस चल रही हैं और इसके सोर्स के बारे में पक्‍के तौर पर कुछ कहां नहीं जा सकता| लेकिन कुछ लोगों का मानना हैं कि यह मोंटी पाइथन का गीत “स्पैम स्पैम स्पैम स्पैम, सुंदर स्पैम, अद्भुत स्पैम …” से आया हैं तो कुछ का मानना हैं कि यह शब्‍द ‘ spiced ham’ से प्राप्‍त SPAM हुआ हैं| सन 1993 में स्पैम’ शब्द को सबसे पहले अकारण या अनापेक्षित बल्‍क इलेक्ट्रॉनिक मैसेज के लिए पेश किया गया था| http://www.itkhoj.com

क्यों कोई Spam E-mail भेजता है? यहाँ दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो स्पैम मैसेज के लिए उत्‍तरदायी हैं| दुर्भावनापूर्ण स्पैमर्स को वह जानकारी मिल सकती हैं जो वे चाहते हैं और दूसरी और यूजर्स को हमेशा फाइनेंसियल या पर्सनल इनफॉर्मेशन चोरी होने का जोखिम होता हैं| इसका परिणाम स्पैमर्स के लिए लाभ और प्राप्तकर्ताओं के लिए वित्तीय नुकसान हो सकता है। http://www.itkhoj.com

स्पैमर्स को आपका ई-मेल एड्रेस कैसे पता चलता हैं? यदि आपके पास ईमेल एड्रेस हैं, तो आप स्पैम का लक्ष्य होंगे| दुर्भाग्य है कि आज के इंटरनेट की यह एक सच्चाई है। स्पैमर (या वह व्यक्ति जो स्पैमर के लिए लिस्‍ट बेचता है) का पहला तरीका हैं कि वे एड्रेस कि लिस्‍ट के लिए वेबसाइटों को स्कैन करते हैं| इसके लिए उनके पास बिल्‍ट इन ऑटोमेटिक टूल होते हैं| फिर इकट्ठा ई-मेल के एड्रेस को वे एक डेटाबेस में एड करते हैं, जिसे अन्‍य स्पैमर्स को बेचा जाता हैं| http://www.itkhoj.com

स्पैमर्स को आपका ई-मेल एड्रेस कैसे पता चलता हैं? इसके बाद ऐसी कई साइटस् हैं, जहाँ पहले आपको ईमेल एड्रेस से रजिस्टर करना होता हैं| जैसे कि इ-कॉमर्स बेबसाइटों पर प्रोडक्‍ट खरिदने से पहले रजिस्‍टर करना होता हैं| लेकिन इनमें के कई वेबसाइटस् आपके ई-मेल एड्रेस के साथ सावधान नहीं रहती, कुछ तो हैकर्स दवा्रा हैंक किए जाती हैं और आपकी सारी पर्सनल डिटेल्‍स चोरी हो जाती हैं या कुछ तो इनकी मेलिंग लिस्‍ट को अन्‍य पार्टी को बेच देते हैं| अंतिम और शायद सबसे अधिक चिंता करने वाला तरीका है कि स्पैमर्स बस आपके ई-मेल एड्रेस का अन्दाजा लगा लेते हैं| http://www.itkhoj.com

स्पैम का परिणाम हर दिन लाखों निर्दोष ईमेल युजर्स के इनबॉक्स में पहुंचने के अलावा, स्पैम ईमेल से ई-मेल सर्विस और उनके यूजर्स पर अप्रत्यक्ष और गंभीर प्रभाव हो सकता है। फाइनेंसियल और प्राइवेसी रिस्‍क: क्योंकि ज्यादातर स्पैम ईमेल, फाइनेंसियल डेटा जेसे क्रेडिट कार्ड नंबर या पर्सनल डेटा की चोरी के लिए बनाया गए हैं, जिसे क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी और अन्‍य अपराधों के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता हें| http://www.itkhoj.com

Fishing क्या हैं? तेजी से एक आम घटना कई लोगों के साथ हो रही हैं, जिसे “फ़िशिंग” कहां जाता हैं| इसमें ई-मेल मैसेज को वैध वित्तीय संस्थानों (बैंक) दवारा भेजा गया हैं ऐसा प्रतीत होता हैं और इसमें संवेदनशील डेटा (जैसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी) प्राप्‍त करने के लिए “ verifying” कि लिंक भेजी जाती हैं जो किसी फ्रॉड वेब साइट पर ले जाती हैं| ऐसी लिंक पर क्लिक कर अगर आप फाइनेंसियल जानकारी देंगे तो आप मुसिबत में आ सकते हैं| http://www.itkhoj.com

Fishing क्या हैं? कभी भी किसी भी स्पैम का जवाब न दें| अधिकांश स्पैमर्स प्राप्ति की पुष्टि और लॉग को वेरीफाई करते हैं| आप जितना अधिक जवाब देंगे, उतने अधिक स्‍पैम मैसेज आपको प्राप्‍त होने की संभावना होगी| इससे पहले कि आप ‘ unsubscribe’ पर क्लिक करें, दो बार सोचे| ई-मेल एड्रेस इकट्ठा करने की कोशिश में स्पैमर्स नकली unsubscribe लेटर्स भेजते हैं| अगर आप इनकी unsubscribe लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपका ई-मेल एड्रेस सच में होने कि उनको पुष्‍टी मिलेगी और भविष्‍य में आपको और अधिक स्‍पैम मैसेज मिलेंगे| अज्ञात सोर्स से आए ईमेल कि unsubscribe लिंक पर क्लिक न करें। http://www.itkhoj.com