7 wonders in india

KamalMakkar 451 views 4 slides Jul 17, 2016
Slide 1
Slide 1 of 4
Slide 1
1
Slide 2
2
Slide 3
3
Slide 4
4

About This Presentation

7 wonders in india


Slide Content

2,200 साल पहले यूनानी विद्िानों द्िारा बनाई गई विश्ि के सात अजूबों की सूची को 07
जुलाई, 2007 (07-07-07) को दुबारा संशोधित ककया गया. चूंकक पुरानी इमारतों में से
अधिकांश टूट-फूट चुकी हैं इसललए इंटरनेट के माध्यम से 1999 से शुरु हुई एक प्रततयोधगता
के जररए इस नई सूची को बनाया गया. 2005 से इसके ललए मतदान शुरु हुए जजसमें
दुतनयाभर के लोगों ने हहस्सा ललया.

दुनिया के िए अजूबे अपिे निर्ााण और लोगों र्ें लोकप्रियता की वजह से इस र्ुकार् तक पहुुंचे हैं. दुनिया के सात
िए अजूबे कुछ इस िकार से हैं

1. क्राइस्ट द ररडीर्र (Christ the
Redeemer): ब्राजील के ररयो डि
जनेररयो (Rio de Janeiro, Brazil)
में पहाड़ी के ऊपर जस्ित 130 फुट
ऊं ची ‘क्राइस्ट द ररिीमर’ (Christ the
Redeemer) अिाात ‘उद्िार करने
िाले ईसा मसीह’ की मूतता दुतनया की
दूसरी सबसे बड़ी मूतता है. यह मूतता
कं क्रीट और पत्िर से बनाई गई है.
यह ईसा मसीह की इस संसार में
सबसे बड़ी मूतता है. इसका तनमााण
1922 से 1931 के बीच हुआ. यह बहुत ही निीन है. रात के समय इसका नजारा अद्वितीय
होता है.

2. चीि की दीवार (Great Wall of
China): चीन ने अपनी सुस्रक्षा के
ललए अपनी सभी सीमाओं को एक
दीिार से घेर हदया िा जजसे चीन
की दीिार कहते हैं. यह दीिार 5िीं
सदी ईसा पूिा में बननी चालू हुई
िी और 16 िीं सदी तक बनती
रही. यह चीन की उत्तरी सीमा पर
बनाई गयी िी ताकक मंगोल
आक्रमणकाररयों को चीन के अंदर
आने से रोका जा सके . यह संसार
की सबसे लम्बी मानि तनलमात
रचना है जो लगभग 4000 मील
(6,400 ककलोमीटर) तक फै ली है.
इसकी सबसे ज्यादा ऊं चाई 35
फुट है जो इसे सुरक्षा देती है. यह दीिार इतनी चौड़ी है कक इस पर 5 घुड़सिार या 10
पैदल सैतनक गश्त लगा सकते हैं.


3. जाडाि का ‘पेट्रा’ (Petra): ऐततहालसक
शहर पेट्रा अपनी विधचत्र िास्तुकला के ललए
दुतनया के सात अजूबों में शालमल है. यहां
तरह तरह की इमारतें है जो लाल बलुआ
पत्िर से बनी हैं और सब पर बेहतरीन
नक्काशी की गई है. इसमें 138 फुट ऊंचा
मंहदर, नहरें, पानी के तालाब तिा खुला
स्टेडियम है. ‘पेट्रा’ जॉिान के ललए विशेष
महत्ि रखता है क्यूंकक यह उसकी कमाई का
जररया है. ‘पेट्रा’ पयाटन के ललहाज से जॉिान
के ललए सोने के अंिे देने िाली मुगी है.

4. ताजर्हल (Tajmahal): दुतनया
में प्यार से प्यारा और खूबसूरत
एहसास कुछ नहीं होता. प्यार की
इसी खूबसूरती को इमारत की शक्ल
दी भारत के मुगल बादशाह शाहजहां
ने. शाहजहां ने अपनी बेगम
मुमताज महल की याद में
ताजमहल बनिाया िा. यह 1632
में बना और 15 साल में पूरा हुआ.
उसने अपने जीिन के अंततम हदन
कैद में से ताजमहल को देखते हुए
बबताए िे. यह खूबसूरत गुंबदों िाला
महल चारों तरफ बगीचों से तघरा है.
क्षक्षततज पर इसके ताज के आकार
के अलािा कुछ नजर नहीं आता और मुगल लशल्पकला का यह सबसे बहिया उदाहरण माना
जाता है.

5. रोर् का कॉलोससयर् ( Colosseum of
Rome) : यह एक विशाल खेल स्टेडियम है. जजसे
लगभग 70 सदी में सम्राट िेस्पेलसयन
(Vespasian) ने बनाना चालू ककया िा. इसमें
50,000 तक लोग इकट ठे होकर जंगली जानिरों
और गुलामों की खूनी लड़ाइयों के खेल देखते िे.
इस स्टेडियम में सांस्कृततक कायाक्रम भी होते िे.
इस स्टेडियम की नकल करना आज तक नामुमककन
है. इंजीतनयरों के ललए अब तक यह एक पहेली बना
हुआ है.

6. र्ाचू प्रपच्चू (Machu
Picchu): 15िीं शताब्दी में सतह
से 2430 मीटर ऊपर यातन एक
पहाड़ी के ऊपर बने एक शहर में
रहना और उस शहर को बनाना
अपने आप में अजूबा ही है. दक्षक्षण
अमरीका में एंिीज पिातों के बीच
बसा ‘माचू वपच्चू शहर’ पुरानी
इंका सभ्यता का सबसे बड़ा
उदाहरण है. माना जाता है कक
कभी यह नगरी संपन्न िी पर
स्पेन के आक्रमणकारी अपने साि
चेचक जैसी बीमारी यहां ले आए
जजससे यह शहर पूरी तरह तबाह
हो गया.
7. चचचेि इत्जा (Chichen Itza): मेजक्सको में बसी धचचेन इत्जा नामक यह इमारत
दुतनया में माया सभ्यता के गौरिपूणा काल की गािा गाती है. उस समय के कुशल कारीगरों
की मेहनत को यह इमारत
अपने आप में संजोयी हुई है.
शहर के बीचोबीच कुकुलकन
का मंहदर है जो 79 फीट की
ऊं चाई तक बना है. इसकी
चार हदशाओं में 91 सीहियां
हैं. प्रत्येक सीिी साल के एक
हदन का प्रतीक है और 365
िां हदन ऊपर बना चबूतरा है.