Bhasha lipi aur vyakran

amrit1489 27,904 views 33 slides Nov 18, 2013
Slide 1
Slide 1 of 33
Slide 1
1
Slide 2
2
Slide 3
3
Slide 4
4
Slide 5
5
Slide 6
6
Slide 7
7
Slide 8
8
Slide 9
9
Slide 10
10
Slide 11
11
Slide 12
12
Slide 13
13
Slide 14
14
Slide 15
15
Slide 16
16
Slide 17
17
Slide 18
18
Slide 19
19
Slide 20
20
Slide 21
21
Slide 22
22
Slide 23
23
Slide 24
24
Slide 25
25
Slide 26
26
Slide 27
27
Slide 28
28
Slide 29
29
Slide 30
30
Slide 31
31
Slide 32
32
Slide 33
33

About This Presentation

Class 7


Slide Content

हिन्दी  व्याकरण कक्षा - 7 भाषा , लिपि , बोली और व्याकरण

विवरण  क्रियाकलाप  भाषा का परिचय  भाषा के रूप क्रियाकलाप हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ लिपि क्रियाकलाप बोली क्रियाकलाप व्याकरण क्रियाकलाप

माँ देखिये ,मैं चित्रकला में प्रथम आया हूँ । वाह ! शाबाश यह तो बहुत अच्छी बात है , इस बारे में अपनी नानी को पत्र जरुर लिखना । वो बहुत खुश होँगी | क्रियाकलाप – 1   दिए गए वाक्यों को बच्चों  से पढवाए |  

लड़का पत्र लिख रहा है । नानी , पत्र पढ कर उसके मन की बात जान रही है । क्रियाकलाप – 2  दिए गए वाक्यों को बच्चों  से पढवाए | 

भाषा के चार प्रमुख अंग

बोलना पढ़ना लिखना विचार व्यक्त करने के तरीके [भाषा -कौशल ]

 पशु पक्षियों की भाषा का कोई नाम नहीं होता |  

भाषा भाषा वह माध्यम है जिसके द्वारा मन के भावों और विचारों को प्रकट किया जाता है | और दूसरों के भावों और विचारों को जाना जाता है |

भाषा के रूप भाषा के दो रूप होते है 1. मौखिक भाषा 2. लिखित भाषा

मौखिक भाषा बोलकर या सुनकर

लिखित भाषा     पढ़कर या लिखकर

हमारी राष्ट्रभाषा कौन सी है ?   हमारे देश में किस भाषा को राष्ट्रभाषा (राजभाषा ) के रूप में स्वीकार किया गया क्या आप जानते है ?

हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है ।  इसे देश के प्रत्येक भाग में बोला और समझा जाता है । हिंदी विश्व की दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है । भारत ने 14 सितम्बर 1949 को इसे देश की राजभाषा के रूप में  स्वीकार किया था ।

किसी भी भाषा के लिखने के माध्यम को क्या कहते है ? क्या सभी भाषाओँ को लिखने का माध्यम एक होता है ?

लिपि किसी भी भाषा के लिखने की तरीके  को ‘लिपि’ कहते हैं। भाषा के लिखने के तरीके को लिपि कहते है । विश्व की समस्त भाषाओँ की अपनी - अपनी लिपि है ।

लिपि भाषा लिपि व्याकरण हिंदी देवनागरी व्याकरण भाषा का सुधारक होता है । गुजराती देवनागरी मने भारतीय होवा पर गर्व छे संस्कृत देवनागरी सर्वे भवन्तु सुखिन : मराठी देवनागरी मी भारतीय आहे याचा मला अभिमान आहे अंग्रेजी रोमन I Love My Country.

लिपि रोमन लिपि गुरुमुखी देवनागरी

बोली सीमित क्षेत्र में  स्थानीय व्यवहार में  प्रयोग  की जाने वाली भाषा बोली कहलाती है । बोलियों का कोई लिखित रूप नहीं होता । उन्हें सरकारी काम - काज में  मान्यता प्राप्त नहीं होती । प्रान्तों में  अनेक बोलियाँ बोली जाती है I बोली का रूप थोड़ी दूर पर बदल जाता है । जैसे – भोजपुरी , बुन्देली , कन्नौजी , हरियाणवी  आदि ।

क्रियाकलाप

मनुष्य अपने विचारों का आदान - प्रदान .................. के माध्यम से करता है । 2)  टेलीविजन पर सुनी गई बातें भाषा का ...................... रूप होती है । 3) पिता जी को लिखा पत्र भाषा के ........................  रूप में  होता है । 4) प्रत्येक भाषा का अपनी  ............................................ होता है ।

मनुष्य अपने विचारों का आदान - प्रदान .................. के माध्यम से करता है । 2)  टेलीविजन पर सुनी गई बातें भाषा का ...................... रूप होती है । 3) पिता जी को लिखा पत्र भाषा के ........................  रूप में  होता है । 4) प्रत्येक भाषा का अपनी  ............................................ होता है । भाषा

मनुष्य अपने विचारों का आदान - प्रदान .................. के माध्यम से करना है । 2)  टेलीविजन पर सुनी गई बातें भाषा का ...................... रूप होती है । 3) पिता जी को लिखा पत्र भाषा के ........................  रूप में  होता है । 4) प्रत्येक भाषा का अपनी  ............................................ होता है । भाषा मौखिक

मनुष्य अपने विचारों का आदान - प्रदान .................. के माध्यम से करना है । 2)  टेलीविजन पर सुनी गई बातें भाषा का ...................... रूप होती है । 3) पिता जी को लिखा पत्र भाषा के ........................  रूप में  होता है । 4) प्रत्येक भाषा का अपनी  ............................................ होता है । भाषा मौखिक लिखित

मनुष्य अपने विचारों का आदान - प्रदान .................. के माध्यम से करना है । 2)  टेलीविजन पर सुनी गई बातें भाषा का ...................... रूप होती है । 3) पिता जी को लिखा पत्र भाषा के ........................  रूप में  होता है । 4) प्रत्येक भाषा की अपनी  ............................................ होती है । भाषा मौखिक लिखित

क्रियाकलाप

मेरा बहन अच्छा है । हम आइसक्रीम खाऊँगा । दिए गए वाक्यों को पढ़कर बताइए , क्या ये वाक्य पढने में आपको शुद्ध लग रहे है ?

व्याकरण भाषा और व्याकरण का गहरा सम्बन्ध होता है । भाषा के शुद्ध रूप का ज्ञान व्याकरण के अध्ययन से प्राप्त होता है। प्रत्येक  भाषा का अपना व्याकरण होता है । जैसे - चार आदमी उधर जा रही थी । दोनों लड़कियां खाना बना रहे है । ये वाक्य अशुद्ध हैं या शुद्ध , इसका पता व्याकरण से चलता है | इनका शुद्ध रूप इस प्रकार है – * चार आदमी उधर जा रहे थे । * दोनों लडकियां खाना बना रही हैं ।

व्याकरण वह शास्त्र जिससे  भाषा के शुद्ध रूप और उसके प्रयोग का ज्ञान होता है , उसे व्याकरण कहते है । व्याकरण में भाषा को शुद्ध रूप में प्रयोग करने के नियम होते है । इनके ज्ञान से ही भाषा को शुद्ध रूप में बोलना और लिखना आता है ।

क्रियाकलाप

वाक्यों को व्याकरण के आधार पर शुद्ध कीजिए – मेरे को तंग मत करो । 2. हम बस से आया हूँ । 3. पंजाबी भाषा गुरुमुखी लिपि में  लिखा जाता है । 4. हमने आपको बता दिए थे । मुझे तंग मत करो । हम बस से आये हैं। पंजाबी भाषा गुरुमुखी लिपि में  लिखी जाती  है । हमने आपको बता  दिया था  । वाक्यों को व्याकरण के आधार पर शुद्ध कीजिए –

वाक्यों को व्याकरण के आधार पर शुद्ध कीजिए – 5. माँ  ने खाना डाल दिया है । 6. लड़का लोग को समझाइए  तो । 7. क्या आप फार्म  भरे है ? 8. बिल्ली सारा दूध खा गई । माँ  ने खाना  परोस दिया है । लडको  को समझाइए  तो । क्या आपने फार्म   भरा  है ? बिल्ली सारा दूध पी गई ।

धन्यवाद द्वारा नीलम पाण्डेय क्लस्टर कोऑर्डिनेटर ( डाईट आर के पुरम ) Ref:- Pictures used by with help of Google Library & Data collected by Hindi Grammar Book “ Naveen Prakashan ”
Tags