ITI Wireman Question Paper in Hindi 1st Year

heetsonpix 91 views 7 slides Dec 10, 2024
Slide 1
Slide 1 of 7
Slide 1
1
Slide 2
2
Slide 3
3
Slide 4
4
Slide 5
5
Slide 6
6
Slide 7
7

About This Presentation

ITI Wireman Question Paper in Hindi 1st Year


Slide Content

18/A/C/S-1/2/NE
WIREMAN
(THEORY)
SEMESTER – I
TIME : 3 HRS. MARKS : 100

Note: All questions equal marks.
This paper carries negative marking 25% marks will be deducted for each
wrong answer.

Choose the correct answer:

1. चुम्बकीय फ्लक्स की इकाई क्या होती है?
a) वेबर
b) टेस्ला
c) हेनरी
d) साइमन

2. ननम्ननलनित में से कौन सी क्रनिम चुम्बक बनाने की नवनन नहह है?
a) एलेक्रोलीसीस
b) ससिंगल टच मेथड
c) डबल टच मेथड
d) नवद्युत् नारा की सहायता से

3. ड्रेससिंग और बैंडेज का उपयोग _____ के नलए ककया जाता है
a) पीनित के ददद को कम करने
b) आिंतररक रक्तस्त्राव को कम करने
c) रक्तस्त्राव और सिंक्रमन को रोकने में मदद करने
d) पीनित को अस्पताल ले जाना आसान बनाने

4. जोनिम मूलयािंकन का पहला चरण क्या है?
a) ितरे की पहचान
b) जोनिम लक्षण वणदन
c) नवषाक्तता अध्ययन
d) इनमे से कोई भी नही

5. _____ को बुझाने के नलए पानी का उपयोग ककया जाता है
a) श्रेणी – A आग b) श्रेणी – B आग c) श्रेणी C आग d) श्रेणी – D आग

6. रासायननक ितरे का उदाहरण कौन सा है ?
a) थकान b) बैक्टीररया c) सिंक्षारक d) बीमारी

7. व्यावसानयक स्वास््य सुरक्षा का लक्ष्य क्या है?
a) अनुशासन बनाए रिना
b) सहकर्मदयों के साथ सहयोग करने के नलए
c) सुरनक्षत कायद वातावरण प्रदान करना
d) कायदस्थल को साफ और स्वच्छ रिने के नलए

8. रबर इिंसुलेटटिंग दस्ताने हवा से क्यों भरे जाते है?
a) वायु परीक्षण करने के नलए
b) यह देिने के नलए की वे ककतनी अच्छी तरह से नवस्तार करते है
c) उन्हें हलका बनाने के नलए
d) इनमे से कोई नही

9. 5S प्रणाली के क्या लाभ है ?
a) श्रमशनक्त में वृनि b) अथदव्यवस्था में वृनि c) उत्पादकता में वृनि d) प्रदूषण में वृनि

10. ______ तेल या ज्वलनशील तरल की आग को बुझाने के नलए सबसे उपयुक्त है
a) शुष्क रसायन b) जल c) फोम d) सोडा एनसड

11. वायरस ककस प्रकार के ितरे से सम्बिंननत है ?
a) एगोनोनमक
b) जैनवक ितरा
c) शारीररक ितरा
d) मनोवैज्ञाननक ितरा

12. _____ को बुझाने के नलए श्रेणी-C अनिशामक यिंिो का उपयोग ककया जाता है
a) नवद्युत् के कारण लगी आग b) तेल के कारण लगी आग
c) रसायनों के कारण लगी आग d) लकिी के कारण लगी आग

13. ननम्ननलनित में से कौन से प्राक्रनतक सिंसानन का उपयोग नवद्युत् उत्पन्न करने के नलए ककया जाता है?
a) सूयद b) हवा c) पानी d) सभी नवकलप

14. जल द्वारा नवद्युत् उत्पादन करने में अलटरनेटर को ननम्ननलनित में से ककसके द्वारा घुमाया जाता है?
a) वाटर टरबाइन b) डीसी मोटर द्वारा
c) लघु जनरेटर द्वारा d) सभी नवकलप

15. ननम्ननलनित में से कौन सा कथन ठोस इिंनन (कोयला) के नलए सत्य है?
a) इसकी लागत डीजल से कम होती है b) इसकी लागत डीजल से अननक होती है
c) इसकी लागत डीजल के बराबर होती है d) इनमे से कोई नही

16. न्यूनक्लयर ररएक्टर ______ का एक भाग है
a) न्यूनक्लयर पॉवर स्टेशन b) हाइड्रो इलेनक्रक पॉवर स्टेशन
c) थमदल पॉवर स्टेशन d) सोलर एनजी

17. सामान्य रिरिाव के नलए नसस्टम के एक नहस्से को अलग करने के नलए _____ को सबस्टेशन में उपयोग ककया जाता है
a) आइसोलेटसद
b) बायलर
c) रेक्टीफायर
d) लाइटसनिंग अरेस्टसद

18. ननम्ननलनित में से कौन सा सुरक्षात्मक उपकरण है नजसका उपयोग नबजली के स्रोक से उपकरणों की सुरक्षा के नलए
ककया जाता है?
a) आइसोलेटसद
b) बायलर
c) रेक्टीफायर
d) लाइटसनिंग अरेस्टसद

19. बस-बार किंडक्टर ______ के बने होते है
a) कॉपर
b) एलयुमीननयम
c) कॉपर अथवा एलयुमीननयम
d) प्लानस्टक

20. बस बार में ननम्ननलनित में से कौनसा गुण होता है?
a) अनत ननम्न प्रनतबाना
b) उच्च नारा वहन क्षमता
c) a और b दोनों
d) इनमे से कोई नही

21. लाइनें, जहााँ से उपभोक्ता को नबजली की आपूर्तद नमलती है, उनको _____ कहा जाता है
a) नडस्रीब्यूटसद b) सर्वदस लाइन अथवा सर्वदस मेन c) फीडसद d) गाडद तार

22. सामान्य केबल को नवतरकों और उपभोक्ता लोड टर्मदनल के नबच जुिा होता है, _____ कहलाता है
a) सर्वदस लाइन अथवा सर्वदस मेन b) नडस्क इन्सुलेटर c) ररले d) गाडद तार

23. ओवरलोड लाइन में लाइन इन्सुलेटर का उपयोग करने के उद्देश्य क्या है?
a) किंडक्टर से पोल तक करिंट के लीकेज को रोकने के नलए
b) लीकेज नारा को एक सुलभ मागद उपलब्न कराने के नलए
c) भू सिंयोजन उपलब्न कराने के नलए
d) सभी नवकलप

24. ______ को उन स्थानों पर स्थानपत ककया जाता है जहााँ लाइन गली, सिक या रेलवे लाइन को पार करती है
a) गाडद तार
b) नडस्क इन्सुलेटर
c) ररले
d) पुश बटन

25. कोयला का मुख्य घटक _____ है
a) काबदन b) ऑक्सीजन c) नाइरोजन d) मीथेन

26. _______ नवद्युत् यिंि (या) उपकरण है, जो नवद्युत् पररपथ को जोिता या पृथक करता है
a) सर्कदट ब्रेकर
b) लाइटसनिंग अरेस्तेसद
c) बायलर
d) नडस्क इन्सुलेटर

27. ननम्ननलनित में से कौन सा/से एक ओवरहेड लाइन का मुख्य घटक है?
a) किंडक्टसद तथा सपोटद b) इन्सुलेटर c) क्रॉस आम्सद d) सभी नवकलप

28. एक रािंसफामदर का मूल कायद _____ बदलना है
a) पॉवर लेवल b) वोलटेज लेवल c) पॉवर फैक्टर d) फ्रीक्वेंसी

29. ननम्ननलनित में से कौन से मानक प्रतीक का प्रयोग एक सबस्टेशन के ससिंगल लाइन आरेि में बस-बार के नलए ककया
जाता है?
a)
b)
c)
d)

30. ननम्ननलनित में से ककस मशीन की दक्षता अननकतम होगी?
a) नवद्युत् शनक्त रािंसफामदर
b) नवद्युत् शनक्त जनरेटर
c) डीसी मोटर
d) इिंडक्शन मोटर

31. MCB एक ______ प्रकार का उपकरण है
a) इलेक्रो-मैकेननकल
b) रासायननक
c) यािंनिक
d) नवद्युत् –रासायननक

32. मोटर को ओवरनहटटिंग से बचाने के नलए ननम्ननलनित में से कौन से ररले का प्रयोग ककया जाता है?
a) थमदल ओवरलोड ररले b) ELCB
c) इलेक्रो मैकेननकल ररले d) सभी नवकलप

33. एक रािंसफामदर _______
a) AC को DC में बदलता है
b) DC को AC में बदलता है
c) DC वोलटेज को बढाता या घटाता है
d) AC वोलटेज को बढाता या घटाता है

34. एक आयल कफल रािंसफामदर में रािंसफामदर आयल ______ के नलए प्रयोग ककया जाता है
a) इन्सुलेशन
b) लुनब्रकेशन
c) कुसलिंग
d) इन्सुलेशन तथा कुसलिंग दोनों

35. रािंसफामदर में ब्रीदर का उपयोग करने का उद्देश्य क्या है?
a) ब्रीददिंग के दौरान हवा की नमी को अशोनषत करने के नलए
b) रािंसफामदर में ठिंडी हवा प्रदान करने के नलए
c) रािंसफामदर वाइिंसडिंग से नमी को अवशोनषत करने के नलए
d) रािंसफामदर के तेल को किलटर करने के नलए

36. Buchholz ररले का प्रयोग ______ में ककया जाता है
a) रािंसफामदर
b) डीसी जननि
c) डीसी मोटर
d) इिंडक्शन मोटर

37. उच्च मान की नारा मापन में कौनसा रािंसफामदर प्रयुक्त होता है?
a) CT b) PT c) नवतरण रािंसफामदर d) ससिंगल फेज रािंसफामदर

38. प्राथनमक नचककत्सा उपचार में ABC का नवस्तार क्या है?
a) Airway Bleeding Circulation b) Airway Breathing Circulation
c) Airway Breathing Carefulness d) Accident Breathing Carefulness

39. चेतावनी सिंकेतों का रिंग कोड कौन सा है?
a) नीली पृष्ठभूनम पर सफेद प्रतीक
b) हरे रिंग की पृष्ठभूनम पर सफेद प्रतीक
c) लाल बॉडदर और क्रॉस बार, सफेद पर काला प्रतीक
d) काली बॉडदर और प्रतीक के साथ पीली बैकग्राउिंड

40. नबजली के उपकरणों में आग लगने पर ककस प्रकार के अनिशामक यिंि का प्रयोग ककया जाता है?
a) फोम बुझाने वाला
b) पानी भरा बुझाने वाला
c) सिंग्रहीत दबाव प्रकार अनिशामक
d) हैलोन अनिशामक

41. PPE का नाम क्या है?

a) एप्रन
b) लेग गाडद
c) फेस शीलड
d) हैण्ड स्क्रीन

42. सुरक्षा का अथद क्या है?
a) व्यावसानयक ितरे
b) सुरनक्षत कायद वातावरण प्रदान करें
c) पीनित को प्राथनमक उपचार देना
d) नुकसान, ितरे आकद से सुरक्षा।

43. आाँिों की सुरक्षा के नलए ककस PPE उपकरण का उपयोग ककया जाता है?
a) हेलमेट b) गॉगलस c) नोज मास्क d) लेदर एप्रन

44. लेदर एप्रन इस्तेमाल करने का उद्देश्य क्या है?
a) कान की सुरक्षा b) आाँि की सुरक्षा
c) शरीर की सुरक्षा d) चेहरे की सुरक्षा

45. 5s की कौन सी अवनारणा मानकीकरण को दशादती है?
a) स्टेप 1 b) स्टेप 2 c) स्टेप 3 d) स्टेप 4

46. बायोगैस पावर प्लािंट के नलए ईंनन के रूप में ककस कचरे का उपयोग ककया जाता है?
a) रासायननक अपनशष्ट
b) कृनष अपनशष्ट
c) जल स्रोत से उत्पन्न अपनशष्ट
d) मनुष्यों और पशुओं द्वारा उत्पन्न अपनशष्ट

47. सफाई क्या है ?
a) अनतररक्त मामले को रोकना
b) पयादवरण से अवािंनछत पदाथद को हटाना
c) चीजों को व्यवनस्थत व्यवस्था में रिना
d) कायदस्थल को सुरनक्षत नस्थनत में रिना

48. इस टूल का नाम क्या है?

a) कॉनम्बनेशन प्लायर
b) वायर नस्रपर
c) कक्रसम्पिंत टूल
d) साइड कटर

49. इस टूल का नाम क्या है?

a) पोकर b) नगमलेट
c) ब्रदव्ल d) रॉ प्लग टूल

50. स्टार हेड वाले स्क्रू को चलाने के नलए ककस पेचकस का प्रयोग ककया जाता है ?
a) कनेक्टर स्क्रूड्राइवर
b) कफनलप्स स्क्रू ड्राइवर
c) भारी शुलक पेचकश
d) अछूता स्क्रू ड्राइवर

Answer Key

Wireman Best MCQ Book in Just Rs.15/- (590 Important Questions)
HEETSON

Telegram https://t.me/Heetson_Official
WhatsApp Channel

@heetsoniti