🌍 पर्यावरण प्रश्नोत्तरी कुल प्रश्न: 40 | कक्षा/प्रतियोगिता हेतु
प्रश्न 1 पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है? a) 5 जून b) 22 अप्रैल c) 14 नवम्बर d) 15 अगस्त
प्रश्न 2 विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है? a) 5 जून b) 22 अप्रैल c) 15 जुलाई d) 2 अक्टूबर
प्रश्न 3 ओज़ोन परत हमें किससे बचाती है? a) शोर b) प्रदूषण c) अल्ट्रा वायलेट किरणों से d) धूल
प्रश्न 4 वनों की कटाई से किस समस्या में वृद्धि होती है? a) ग्लोबल वार्मिंग b) वर्षा c) ऑक्सीजन d) उपजाऊ मिट्टी
प्रश्न 5 पृथ्वी की फेफड़े किसे कहा जाता है? a) रेगिस्तान b) जंगल c) समुद्र d) पहाड़
प्रश्न 6 निम्न में से कौन-सा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है? a) कोयला b) पेट्रोल c) सौर ऊर्जा d) डीज़ल
प्रश्न 7 बायोगैस किससे बनती है? a) बिजली से b) जीवाश्म ईंधन से c) गोबर व जैविक कचरे से d) प्लास्टिक से
प्रश्न 8 ग्रीन हाउस गैस कौन-सी है? a) ऑक्सीजन b) कार्बन डाइऑक्साइड c) नाइट्रोजन d) हीलियम
प्रश्न 9 जल शक्ति किस प्रकार की ऊर्जा है? a) नवीकरणीय b) अनवीकरणीय c) रासायनिक d) खनिज
प्रश्न 10 कौन-सा ईंधन सबसे स्वच्छ माना जाता है? a) कोयला b) पेट्रोल c) प्राकृतिक गैस (CNG) d) लकड़ी
प्रश्न 11 ध्वनि प्रदूषण का मुख्य स्रोत क्या है? a) पेड़ b) वाहन c) तालाब d) खेत
प्रश्न 12 स्मॉग (Smog) किसके कारण बनता है? a) धूल और बारिश b) धुआँ और कोहरा c) सूरज की रोशनी d) बिजली
प्रश्न 13 कार्बन मोनोऑक्साइड गैस किससे निकलती है? a) अधजले ईंधन से b) ऑक्सीजन से c) पौधों से d) वर्षा से
प्रश्न 14 जल प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है? a) अधिक वर्षा b) औद्योगिक कचरा c) हवा d) पहाड़
प्रश्न 15 प्लास्टिक किस प्रकार का कचरा है? a) जैव अपघटनीय b) अजैव अपघटनीय c) खाद d) ईंधन
प्रश्न 16 चिपको आंदोलन किससे जुड़ा है? a) पानी बचाओ b) पेड़ बचाओ c) बिजली बचाओ d) पशु बचाओ
प्रश्न 17 वन महोत्सव कब मनाया जाता है? a) अप्रैल b) जून c) जुलाई d) नवम्बर
प्रश्न 18 स्वच्छ भारत अभियान कब शुरू हुआ? a) 2014 b) 2010 c) 2000 d) 2005
प्रश्न 19 पानी का पुनः उपयोग किसे कहते हैं? a) वेस्ट मैनेजमेंट b) रीसाइक्लिंग c) रेन वाटर हार्वेस्टिंग d) शुद्धिकरण
प्रश्न 20 पौधों से हमें कौन-सी गैस मिलती है? a) कार्बन डाइऑक्साइड b) नाइट्रोजन c) ऑक्सीजन d) हाइड्रोजन
प्रश्न 21 सबसे बड़ा जीवित प्राणी कौन-सा है? a) हाथी b) नीली व्हेल c) ऊँट d) गैंडा
प्रश्न 22 भारत का राष्ट्रीय पशु कौन-सा है? a) शेर b) बाघ c) हाथी d) गैंडा
प्रश्न 23 गिद्धों की संख्या घटने का कारण क्या है? a) प्रदूषण b) कीटनाशक c) पेड़ों की कमी d) दवाइयाँ
प्रश्न 24 पनडुब्बी जैसी मछली कौन-सी है? a) डॉल्फिन b) शार्क c) व्हेल d) केटफिश
प्रश्न 25 किस वृक्ष को 'जीवन का वृक्ष' कहा जाता है? a) नीम b) बरगद c) नारियल d) पीपल
प्रश्न 26 कार्बन डाइऑक्साइड पौधे कब लेते हैं? a) दिन में b) रात में c) हमेशा d) कभी नहीं
प्रश्न 27 पृथ्वी पर जीवन का मुख्य स्रोत क्या है? a) चंद्रमा b) सूर्य c) तारे d) बादल
प्रश्न 28 वैश्विक ऊष्मीकरण का मुख्य कारण क्या है? a) पेड़ लगाना b) कार्बन उत्सर्जन c) ऑक्सीजन d) वर्षा
प्रश्न 29 वर्षा जल संग्रहण की पद्धति क्या कहलाती है? a) वाटर फिल्टर b) वाटर पंप c) रेन वाटर हार्वेस्टिंग d) वाटर मिक्सिंग
प्रश्न 30 पर्यावरण संरक्षण का सबसे अच्छा तरीका क्या है? a) प्लास्टिक का उपयोग b) पेड़ लगाना c) प्रदूषण फैलाना d) पानी बर्बाद करना
प्रश्न 31 भारत का सबसे बड़ा वन क्षेत्र किस राज्य में है? a) मध्य प्रदेश b) उत्तर प्रदेश c) राजस्थान d) बिहार
प्रश्न 32 भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन-सा है? a) तोता b) मोर c) कबूतर d) कौवा
प्रश्न 33 पेड़ हमें दिन में कौन-सी गैस देते हैं? a) ऑक्सीजन b) कार्बन डाइऑक्साइड c) नाइट्रोजन d) हीलियम
प्रश्न 34 प्रदूषण कम करने के लिए किसका प्रयोग करना चाहिए? a) पॉलिथीन b) सार्वजनिक परिवहन c) अधिक ईंधन d) अधिक प्लास्टिक
प्रश्न 35 भारत का सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है? a) गिर वन b) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान c) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान d) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान
प्रश्न 36 पवन चक्की से किस प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है? a) जल ऊर्जा b) परमाणु ऊर्जा c) पवन ऊर्जा d) रासायनिक ऊर्जा
प्रश्न 37 पेड़ों की जड़ों से मिट्टी का कौन-सा गुण सुरक्षित रहता है? a) कठोरता b) नमी c) उपजाऊ शक्ति d) चमक
प्रश्न 38 नर्मदा बचाओ आंदोलन किससे जुड़ा है? a) बिजली बचाओ b) पानी बचाओ c) बाँध विरोध d) प्रदूषण रोकना
प्रश्न 39 प्लास्टिक बैग का सबसे अच्छा विकल्प क्या है? a) कागज़ के थैले b) लोहे के डिब्बे c) लकड़ी के बक्से d) बोतलें
प्रश्न 40 पर्यावरण शब्द किस भाषा से लिया गया है? a) संस्कृत b) हिंदी c) अंग्रेज़ी d) फ्रेंच