Updhatu in ayurveda according to samhita ppt.pptx

538 views 22 slides Sep 03, 2024
Slide 1
Slide 1 of 22
Slide 1
1
Slide 2
2
Slide 3
3
Slide 4
4
Slide 5
5
Slide 6
6
Slide 7
7
Slide 8
8
Slide 9
9
Slide 10
10
Slide 11
11
Slide 12
12
Slide 13
13
Slide 14
14
Slide 15
15
Slide 16
16
Slide 17
17
Slide 18
18
Slide 19
19
Slide 20
20
Slide 21
21
Slide 22
22

About This Presentation

Updhatu in ayurveda according to samhita


Slide Content

Government Autonomous Ashtang Ayurved College indore m.p . Department of Physiology PowerPoint Presentation on the topic Updhatu Guided by :- Dr. A.P.S Chauhan Sir . ( H.O.D , Professor ) Dr. Anuruchi Solanki Ma’am . ( Lecturer ) Submitted by :- Ankush Randive B.A.M.S First year 2019 - 20 Batch

Certificate This is certified that this record of PowerPoint Presentation done by Ankush Randive , Roll no. – 7 of Government Autonomous Ashtang Ayurved College , Indore M.P . is recommended by Madhya Pradesh Medical Science University Jabalpur , for B.A.M.S First year Course during session 2019-20 under the Department of Physiology . Date :- 24/08/2020 Certified by :- Dr. A.P.S Chauhan Dr. Anuruchi Solanki

उपधातु आयुर्वेद में दोष , धातु और मल को ही शरीर का मूल माना गया है । दोषधातुमलमूलं हि शरीरम् ।। ( सु. सू. 15/3 ) दोषधातुमला मूलं सदा देहस्य ।। ( अ. हृ. सू. 11/1 ) धातु के बारे में कहा गया है – ‘ धारणात् धातवः ‘ अर्थात जो शरीर का धारण करे उसे धातु कहते है । धातु शरीर के धारण के साथ साथ पोषण भी करती है । यह संख्या में 7 होती है – रस रक्त मांस मेद अस्थि मज्जा शुक्र रसाsसृङ्मांसमेदोsस्थिमज्जाशुक्राणि धातवः ।। ( अ. हृ. सू. 1/13 )

इन धातुओं के अतिरिक्त शरीर में उपधातुये होती है । उपधातुओं की उत्पत्ति धातुओं से होती है । यह शरीर का धारण तो करती है परन्तु पोषण नहीं करती । साथ ही ये अपने उत्तर उपधातु का निर्माण नहीं करती । उपधातुओं की संख्या उपधातुओं की संख्या पर आचार्य चरक और आचार्य शाङ्र्गधर के मतो में भिन्नता है । आचार्य चरक के अनुसार केवल रस , रक्त , मांस और मेद धातु की उपधातुये होती है । शेष तीन धातुओं की उपधातु नहीं होती । रसात्सतन्यं स्रिया रक्तमसृजः कण्डरा: सिराः । मांसाद्वसा त्वचः षट् च मेदस: स्नायुसंभवः ॥ ( च. चि. 15/16 ) आचार्य शाङ्र्गधर ने सातो धातु की उपधातु बताई है – स्तन्यं रजश्च नारीणां काले भवति गच्छति । शुद्धमांसभव: स्नेह: सा वसा परिकीर्तिता । स्वेदो दन्तास्तथा केशासत्थैवोजाश्च सप्तमम् । इति धातुभव ज्ञेया एते सप्तोधातवः ॥

धातु उपधातु चरक शाङ्‌र्गधर १. रस - स्तन्य एवं आर्तव ( रज ) स्तन्य २. रक्त - कण्डरा एवं शिरा आर्तव ३. मांस - वसा एवं षट त्वचा वसा ४. मेद - स्नायु स्वेद ५. अस्थि - X दाँत ६. मज्जा - X केश एवं रोम ७. शुक्र - X ओज

स्तन्य उत्पत्ति रसात् स्तन्यसंभवः ॥ ( च. चि. 15/16 ) रस धातु से स्तन्य ( दूध ) की उत्पत्ति होती है । रसप्रसादो मधुरः पक्वहारनिमित्तजः । कृत्स्नदेहात् स्तनौ प्राप्तः स्तन्यमित्यभिधीयते ॥ ( सू. नि. 10/17 ) पचे हुए आहार से उत्पन्न रस का प्रसाद तथा मधुर भाग , स्तनों में पहुंचकर परिवर्तित होकर स्तन्य कहलाता है । विशस्तेष्वपि गात्रेषु यथा शुक्रं न दृश्यते । सर्वदेहाश्रितत्वाच्च शुक्रलक्षणमुच्यते ॥ ( सू. नि. 10/18 ) आचार्य सुश्रुत के अनुसार जिस प्रकार सर्वशरीरव्यापी होने पर भी शुक्र दिखाई नहीं देता उसी प्रकार स्तन्य सर्वदेहाश्रित होता है । कन्याओं में दूध की उत्पत्ति ना होने के संबंध में कहा गया है कि - धमन्यः संवृतद्वारा: कन्यानां स्तनसंश्रिता: । तासामेव प्रजातानां गर्भिणीनां च ताः पुनः । स्वभावादेव विवृता जायन्ते । ( सु. नि. 10/15,16 )

कन्याओं के स्तनों से संबंधित धमनियां संकुचित होती है जो प्रसूता एवं गर्भवती होने पर अपने आप विस्तृत तथा कार्यरत ही जाती है । गुण तथा कर्म जीवनं वृंहणं सात्म्यं स्नेहनं मानुषं पयः । नावनं रक्तपित्ते च तर्पणं चाक्षिशूलिनाम् ॥ ( च. सू. 27/229 ) नार्यास्तु मधुरं स्तन्यं कषायानुरसं हिमम् । नस्याश्च्योतनयोः पथ्यं जीवनं लघु दीपनम् ॥ ( सु. सू . 45/57 ) स्त्री का दुग्ध गुणों में शीतल , लघु , एवं स्निग्ध होता है । यह जीवन देने वाला , बल बढ़ाने वाला , शरीर के अनुकूल , अग्नि को बढ़ाने वाला , रस में मधुर तथा अन्नरस में कषाय होता है । यह वात , पित्त एवं रक्त विकारों का नाश करता है । माता का दूध पीने से शिशु पुष्ट तथा रोगमुक्त होता है एवं उसकी वृद्धि ठीक प्रकार से होती है । इसके अलावा अभिघातज तथा नेत्र रोगों में नेत्र में दूध डालने से तथा रक्तपित्त विकारों में नासिका में टपकाने से लान मिलता है । शुद्ध स्तन्य की परीक्षा स्तन्यसम्पत्तु – प्रकृतवर्णगंधरसस्पर्शमुदपात्रे दुह्यमानमुदकं त्येति प्रकृतिभूतत्वात् तत् पुष्टिकरमारोग्यकरं चेति स्तन्यसम्पत् । ( च. शा. 8/54 ) जो दूध वर्ण , गंध , रस , स्पर्श में स्वाभाविक हो , फेन एवं तंतुरहित हो , जल में डालने से उसमे मिल जाए तथा जल श्वेत व मधुर हो जाए वो शुद्ध दूध होता है । शुद्ध दूध ना तो जल में तैरता है ही डूबता है ।

दूषित दूध वात दूषित दुग्ध श्यावारुणवर्ण कषायानुरसं विशदमनतिलक्ष्यगंधं रुक्षं फेनिलं लघ्वतृप्तिकरं कण्ठवातविकारणा कर्तृकं वातोपसृष्टं क्षीरमभिज्ञेयम । ( च. शा. 8/84 ) वातदूषित दूध श्याम वर्ण , कषाय , रुक्ष , झाग्युक्त , जल से हल्का तथा वातरोगों को उत्पन्न करने वाला होता है । पित्त दूषित दुग्ध कृष्णनीलपीतताभावभांस तिक्ताम्लकटुकारनुरसं कुणपरुधिरगन्धि भृशोष्णं पित्तविकाराणां कर्तृ पित्तोपसृष्टं क्षीरमभिज्ञेयम । ( च. शा. 8/84 ) पित्त दूषित दूध में काली , नीली , पीली तथा ताम्र आभा होती है । अनुरस में तिक्त , अम्ल तथा कटु होता है । गंध मृतक या रक्त सामान होती है । यह शरीर में पित्तरोगो को बढ़ाता है । कफ़ दूषित दुग्ध अत्यर्थशुक्लमतिमाधुर्योपपन्नं लवणानुरसं घृततैलवसामज्जगन्धिपिच्छिलं तन्तुमदुदपात्रेSवसीदति श्लेष्मविकाराणां कर्तृ श्लेष्मोपसृष्टं क्षीरमभिज्ञेयम् । ( च. शा. 8/84 ) कफ दूषित दूग्ध अत्यधिक श्वेत , अतिमधुर , अन्नरस में लवण , घी , तेल , वसा और मज्जा की गंध वाला , तंतुयुक्त , जल से भारी तथा कफज रोगों को उत्पन्न करता है ।

स्तन्य वृद्धि के लक्षण स्तन्यं स्तनयोरापीनत्वं मुहुर्मुहु: प्रवृत्तिं तोंद च ॥ ( सु. सू. 15/60 ) स्तन्य वृद्धि में स्तन स्थूल हो जाते है जिसके तनाव के कारण पीड़ा होती है तथा बार बार दूग्धस्त्राव की प्रवृत्ति होती है । स्तन्य क्षय के लक्षण स्तन्यक्षये स्तनयोम्‍र्लानता स्तन्यासम्भवोSल्पता वा । ( सु. सू . 15/12 ) स्तन्य क्षय में स्तन सिकुड़ कर छोटे हो जाते है , दूध की उत्पत्ति काम या समाप्त हो जाती है ।

आर्तव पर्याय शोणित , रज , ऋतु असृक , मासिक स्त्राव आदि । उत्पत्ति मासेन रसः शुक्रो भवति स्त्रीणां चार्तवम् । ( सु. सु. 14/14 ) एक मास में रसधातु पुरुष में शुक्र और स्त्रियों में आर्तव में परिणत हो जाती है । वहन ते ( द्वे धमन्यौ ) एवं रक्तमभिवहतो विसृजतश्च नारीणामार्तवसंज्ञम । ( सु. शा. 9/7 ) दो गर्भाशय धमनियां स्त्रियों में आर्तव वहन का कार्य करती है । मासेनोपचितं काले धमनीभ्यां तदार्तवम् । ईषत्कृष्णं विगन्ध च वायुर्योनिमुखं नयेत् ॥ ( सु. शा. 3/10 ) मास भर तक संचित कृष्ण वर्ण तथा विकृत गंधयुक्त आर्तव उचित समय पर धमनियों से अपान वायु द्वारा योनीमुख से निष्कासित होता है ।

स्वरुप गुञ्जाफलसवर्ण च पदमाSलकसन्निभम् । इन्द्रगोपसंकाशमार्तवं शुद्धमादिशेत् ॥ ( च. चि. 30/223 ) मासन्निष्पिच्छदाहार्ति पञ्चरात्रानुबन्धि च । नैवातिबहु नात्यल्पमार्तव शुद्धमादिशेत् ॥ ( च. चि. 30/222 ) शुद्ध आर्तव गुञ्जाफल , लाल कमल , इंद्रगोप के रक्त के वर्ण का होता है । यह मास के अंतर से अधिकतम पांच दिन तक न अधिक न कम मात्रा में प्रवृत्त होता है । कार्य रक्तलक्षणमार्तवं गर्भकृच्च गर्भो गर्भलक्षणम् ॥ आर्तव रक्त के लक्षण जैसा होता है । यह गर्भस्थिति का कारक है । गर्भ की स्थिति हो जाने पर गर्भाशय में गर्भ के लक्षण उत्पन्न करता है । आर्तव वृद्धि आर्तवमङ्गमर्दमतिप्रवृत्तिं दौर्बल्य च । ( सु. सू. 15/21 ) आर्तव के अधिक मात्रा में स्त्राव होने से अंगो में पीड़ा , अधिक रज प्रवृत्ति और दुर्बलता होती है । आर्तव क्षय आर्तवक्षये यशोचितकालादर्शनमल्पता वा योनिवेदना च । ( सु. सू. 15/16 ) आर्तवक्षय में समय पर रजोदर्शन न होना या अल्प मात्रा में होना तथा योनि में वेदना होना लक्षण है ।

कण्डरा संख्या षोडश् कण्डराः तासां चतस्रः पादयोः , तावत्यो हस्तग्रीवापृष्ठेषु । तत्र हस्तपादगतानां कण्डरा नखाः प्ररोहाः । ग्रीवाहृदयनिबन्धिनीनामधोभागगतानां मेढ्रम । श्रेणिपृष्ठनिबिन्धनीनामधोभागगतानां बिम्बम् मूर्धोरुवक्षोंSशपिण्डादीनां च ॥ ( सु. शा. 5/10 ) कण्डराये हाथों , पैरो , ग्रीवा तथा पीठ में चार – चार होती है । मतलब कुल सोलह । उद्गम /origin हाथों की कण्डरा - बाहुशिर ( अंशापिण्ड क्षेत्र ) पैरों की कण्डरा - उरु मंडल ( श्रोणि क्षेत्र ) पृष्ठ की कण्डरा - वक्ष क्षेत्र ग्रीवा की कण्डरा – मस्तक निवेश /insertion हाथ और पैरो की कण्डरा – नख प्रान्त में ग्रीवा और हृदय की कण्डरा – मेढ्र ( जघन क्षेत्र / Pubic region ) श्रोणि और पृष्ठ (पीठ) की कण्डरा – बिम्ब ( श्रोणि क्षेत्र / pelvic region )

कार्य प्रसारणांकुचनयोरङ्गानां कण्डरा मताः ॥ ( शा. पू. 5/36 ) शरीर में प्रसारण ( extention ) तथा आकुंचन ( flexion ) का कार्य कण्डरा की सहायता से होता है । कण्डरा पेशियों ( muscles ) को बांधने का कार्य करती है ।

सिरा ध्मानाद्धमन्यः स्त्रवणात् स्रोतांसि सरणात्सिराः ॥ ( च. सू. 30/11 ) जिनमें धमन होता है - धमनियां । जिनमे स्त्रवन होता है - स्त्रोत । जिनमे सरण ( गति ) - सिरा । संख्या एवं प्रकार सप्तसिराशतानि भवन्ति ॥ ( च. सू. 7/15 ) सिराए 700 ( सात सौ )होती है । तासां मूलशिराश्चत्वारिशत् । तासां वातवाहिन्यो दश , पित्तवाहिन्यो दश , कफवाहिन्यो दश , दश रक्तवाहिन्यः । तासां तु वातवाहिनीनां वातस्थानगतानां पञ्चसप्ततिशतं भवति । तावत्य एव पित्तवाहिन्यः पित्तस्थाने , कफवाहिन्यश्च कफस्थाने , रक्तवाहिन्यश्च यकृतप्लीह्नो: । एवमैतानि सप्त सिराशतानि । ( सु. शा. 7/5 ) 700 सिराओ की मूल सिराये 40 होती है – 10 – वातवाहिनी 10 – पित्तवाहिनी 10 – कफवाहिनी 10 – रक्तवाहिनी ये 10 सिराये आगे विस्तृत होकर 175 हो जाती है । इस प्रकार कुल 700 होती है ।

तत्रारुणा वातवहाः पूर्यन्ते वायुना सिरा: । पित्तादुष्णाश्च नीलश्च , शीता गौर्यः स्थिराः कफात् । असृग्वहास्तु रोहिण्यः सिरा नात्युष्णशीतला: ॥ ( सु. शा. 7/17 ) वातवह सिराएं अरुण वर्ण की तथा वात से भरी होती है । पित्तवह सिराएं उष्ण और नील वर्ण की होती है । कफवह सिराएं गौर वर्ण की , शीतल और स्थिर होती है । रक्तवह सिराएं न बहुत शीतल होती है न बहुत उष्ण । अपनी अपनी यथा सिराओं में वात , पित्त , कफ तथा रक्त पूरे शरीर में संचारित होते है तथा अपने नित्य कर्म करते है । इनके दूषित होने पर शरीर में इनसे संबंधित रोग उत्पन्न होते है ।

वसा मांसाद वसा त्वचः षट् च ॥ ( च. चि. 15/16 ) मांस से वसा तथा छह त्वचाओं की उत्पत्ति होती है । शुद्धमांसस्य यः स्नेह: सा वसा परिकीर्तिता ॥ ( सु. शा.1/12 ) शुद्ध मांस के स्नेह को वसा कहते है । प्रमाण त्रयो ( अञ्जलयः ) वसाया: । ( च. शा. 7/16 ) वसा की मात्रा शरीर में सामान्यतः तीन अंजलि होती है । कार्य स्नेहना जीवना बल्या वर्णोपचयवर्धनाः । स्नेहा ह्येते च विहिता वातपित्तकफापहाः ॥ ( च. सू. 8/7 ) स्नेह – स्निग्धता प्रदान करता है । जीवनीय शक्ति ( vitality ) तथा बल बढ़ाता है । तापमान बनाए रखता है । वर्ण के लिए हितकर होता है । वात पित्त कफ के विकारों को नष्ट करता है ।

त्वचा मांसाद् वसा त्वचः षट् च ॥ ( च. चि. 15/16 ) मांस से वसा तथा छह त्वचाओं की उत्पत्ति होती है । उत्पत्ति तस्य खल्वेवंप्रकृतस्य शुक्रशोणितस्याभिपच्यमानस्य क्षीरस्येव सन्तानिकाः सप्त त्वचो भवन्ति ॥ ( सु. शा. 4/3 ) तत्र सप्त त्वचोSसृजः । पच्यमानात्प्रजायन्ते क्षीरात्सन्तानिका इव ॥ ( अ. हृ. शा. 3/8 ) शुक्र और आर्तव के संयोग के बाद उसमें भूतात्मा प्रवेश करता है तब जिस प्रकार अग्नि से परिपाक्व होने पर दूध पर मलाई की तह ( layers ) बनती है उसी प्रकार त्रिदोषों ( विशेषकर पित्त ) से परिपक्व होकर गर्भ के पृष्ठ भाग पर त्वचा की तहे बनती है । आचार्य सुश्रुत तथा वागभट्ट के अनुसार 7 त्वचाए होती है परन्तु आचार्य चरक काश्यप ने 6 त्वचाए मानी है ।

त्वचा सारणी त्वचा का क्रम चरक अनुसार नाम सुश्रुत अनुसार नाम मोटाई ( ब्रीही परिमाण अनुसार ) प्रथमा द्वितीया तृतीया चतुर्थी पञ्चमी षष्ठी X अवभासिनी लोहिता श्वेता ताम्रा वेदिनी रोहिणी मांसधरा 1/18 1/16 1/12 1/8 1/5 1 2 त्वचा के कार्य रक्षा संवेदन संग्रह उत्सर्जन ताप संतुलन इत्यादि ।

स्नायु उत्पत्ति मेदसः स्नायुसम्भवः ॥ ( च. चि. 15/16 ) स्नायु की उत्पत्ति मेद से होती है । मेदसः स्नेहमादाय सिरा स्नायुत्वमानुयात् । सिराणां तु मृदुः पाकः स्नायूनां च ततः खरः ॥ ( सु. शा. 4/28 ) ( पित्तयुक्त वायु ) मेद के स्नेह के भाग को मेद से पृथक करके सिरा और स्नायु में परिवर्तित करती है । संख्या स्नायवां नवशती ॥ ( अ. हृ. शा. 3/17 ) नव स्नायुशतानि ॥ ( सु. शा. 5/34 ) ( च. शा. 7/51 ) शरीर में स्नायु 900 है । तासां शाखासु षट्शतानि , द्वे शते त्रिशच्च कोष्ठे , ग्रीवा प्रत्यूर्ध्व सप्ततिः ॥ ( सु. शा. 5/34 ) शाखाओं में – 600 मध्य शरीर में – 230 ग्रीवा के ऊपर के भाग में - 70

प्रकार एवं स्थान स्नायूश्चतुर्विधा विद्यात्तांस्तु सर्वान्निबोध में । प्रतानवत्यो वृत्ताश्च पृथ्व्यश्य शुषिरास्तथा ॥ ( सु. शा. 5/30 ) स्नायु 4 प्रकार के होते है – प्रतानवती वृत्त पृथुल ( चपटे ) शुषिर ( सछिद्र ) प्रतानवत्यः शाखासु सर्वसन्धिषु चाप्यथ । वृत्तास्तु कण्डराः सर्वा विज्ञेयाः कुशलैरिह ॥ ( सु. शा. 5/39 ) आमपक्वाशयान्तेषु बस्तौ च शुषिराः खलु । पाश्वौरसि तथा पृष्ठे पृथुलाश्च शिरस्यथ ॥ ( सु. शा. 2/40 ) प्रतानवती स्नायु – सभी शाखाओं तथा संधियों में होते है । वृत्त स्नायु – इन स्नायुओं को कार्य में समानता की दृष्टि से कण्डरा के समान समझना चाहिए । शुषिर स्नायु – आमाशय , पक्वाशय तथा बस्ति में होते है । पृथुल स्नायु – पार्श्व , वक्ष , पीठ तथा सिर में होते है ।

कार्य स्नायवो बंधनं प्रोक्ता देहे मांसास्थिमेदसाम् ॥ ( सु. शा. 5/32 ) शरीर में मांस , अस्थि तथा मेद भाग को बांधने तथा दृढ़ करने का कार्य स्नायु करते है ।

Thank you 🙏🙏
Tags